कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच चल रही जंग रुकने की जगह लगातार बुरी शक्ल लेती जा रही है। ऋतिक की तस्वीर सामने आई जिसमें वो कंगना को बांहों में लिए हुए थे। इस तस्वीर के आने के बाद बुधवार को नई तस्‍वीरें सामने आई। इनमें ऋतिक और कंगना के साथ ही सुजैन, अभिषेक कपूर, अर्जुन रामपाल भी नजर आ रहे हैं।

Kangana Ranaut, Hrithik Roshan, Sussanne Khan, Sussanne Hrithik, Kangana Hrithik, Kangana Hrithik legal woes, Kangana Ranaut Hrithik Roshan, entertainment news

ये तस्‍वीरें दिसंबर 2010 में हुई एक पार्टी की है। यह पार्टी अर्जुन रामपाल ने होस्‍ट की थी। नई तस्‍वीरों में डीनो मोरिया, डिजाइनर नंदिता महतानी, अर्जुन रामपाल, उनकी पत्‍नी मेहर अन्‍य दोस्‍त नजर आ रहे हैं। इन तस्‍वीरों में भी कंगना ने नीले रंग की ड्रेस पहन रखी थी। इससे पहले मंगलवार को सामने आई फोटो में भी वह इसी ड्रेस में थी।

Kangana Ranaut, Hrithik Roshan, Sussanne Khan, Sussanne Hrithik, Kangana Hrithik, Kangana Hrithik legal woes, Kangana Ranaut Hrithik Roshan, entertainment news

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को जो फोटो सामने आई थी वह किसी ग्रपु फोटो का हिस्‍सा थी। उस फोटो में से दोनों की तस्‍वीर को जानबूझकर काटा गया और जूम किया गया ताकि लगे कि दोनों इंटिमेट मोमेंट शेयर कर रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि कंगना को इस पार्टी के लिए किसने इंवायट किया था।

Read Also: कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद में ईमेल्‍स के बाद अब लीक फोटो ने बढ़ाया सस्‍पेंस

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut news in hindi, Hrithik Roshan, Hrithik Roshan news in hindi, Kangana Hrithik leak photo, Hrithik Kangana relationship, Hrithik Kangana legal battle, Hrithik Kangana controversy, Hrithik Kangana affair, hrithik roshan leak photo, kangana ranaut leak photo, kangana hrithik pic, hrithik kangana photo, hrithik kangana news in hindi, hrithik lawyer, kangana lawyer
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच चल रहे विवाद के बीच एक फोटो सामने आई है। ऋतिक के साथ कंगना की यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्‍वीर कृष 3 की पार्टी के दौरान क्लिक की गई थी। हालांकि, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ऋतिक-कंगना की यह तस्‍वीर रियल नहीं हैं।