अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत अफेयर की खबरों के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं। दोनों एक दूसरे के लिए भड़ास निकालते हुए भी नजर आ चुके हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक और उनके रिश्ते पर खुलकर बातचीत भी की। इस दौरान कंगना ने ऋतिक से जुड़े सवालों पर जमकर भड़ास निकाली। इतना ही नहीं दोनों स्टार्स के बीच ट्विटर वॉर भी हो चुका है, लेकिन इसी दौरान खबर है कि ऋतिक रोशन की एक करीबी लड़की को कंगना रनौत ने नौकरी दी है। कंगना इन दिनों फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर सुर्खियों में हैं।

स्पॉट बॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, रितिक की एक्स मैनेजर को कंगना को हायर किया है। अंजलि ऋतिक की एक्सीड एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी का काम देखती थीं। ऋतिक को लगा कि उनके असाइनमेंट्स को लेकर कंपनी की ओर से धोखा दिया जा रहा है। कंपनी ने कभी भी सही आंकड़े नहीं बताए कि क्लाइंट से कंपनी ने कितना चार्ज किया। इसी बात की वजह से विवाद हुआ। ऋतिक एक्सीड को ज्यादा कमीशन देते थे, जबकि कंपनी की ओर से मिलने वाला पैसा काफी कम होता था।

Kangana Ranaut, Kangna Ranaut, Kangna Ranaut Movie, Kangna Ranaut Upcoming Movie, Kangna Ranaut Husband, Kangna Ranaut Boyfriend, Kangna Ranaut Marriage, Kangna Ranaut Marriage Date

रिपोर्ट के अनुसार, जब अंजलि से इस बारे में पूछा गया तो अंजलि ने कहा, ”हां अब मैं कंगना के साथ काम करने जा रही हूं। एक्सीड और ऋतिक के बीच अनबन होने कारण करीब 7 महीने तक घर बैठना पड़ा।” अंजलि का कहना है, ”वह बेहद खुश हैं कि कंगना ने उनपर विश्वास जताया। इतने समय तक घर पर बैठना आसान नहीं होता।” अंजलि ने ऋतिक के साथ काफी समय तक काम किया है इसलिए कुछ सीक्रेट्स भी पता होंगे, हालांकि अंजलि का प्रोफेशनल रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और अंजलि ने कंगना को पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि ऋतिक के बारे में कोई बातचीत नहीं होगी।