DadaSaheb Phalke International Film Festival Awards: एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कंगना रनौत ने हमेशा से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर अपनी बात कही है। सोमवार को जब दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पुरस्कारों का ऐलान हुआ और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कंगना रनौत ने कहा है कि ये दोनों नेपोटिज्म के प्रोडक्ट हैं।
कंगना रनौत ने ट्वीट करके अपनी राय रखी है और यह भी बताया है कि उनके हिसाब से ये अवॉर्ड किसे मिलने चाहिए थे। नेपो माफिया का अवॉर्ड सीजन फिर से आ गया, डिजर्विंग टैलेंट से सारे अवॉर्ड्स छीनने के बाद। यहां उन लोगों की लिस्ट है जो मेरे हिसाब से 2022 में अपने काम के लिए अवॉर्ड के हकदार हैं।
ये हैं कंगना के पुरस्कार विजेता की लिस्ट:
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – मृणाल ठाकुर (सीता रामम)
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म – कांतारा
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- एसएस राजामौली (आरआरआर)
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – अनुपम खेर (कश्मीर फाइल्स)
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- तब्बू (दृश्यम 2, भूल भुलैया)
दादासाहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार की विनर लिस्ट
रणबीर कपूर को फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है, वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए मिला। बेस्ट फिल्म बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ वहीं पिक्चर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड ‘आर आर आर’ को मिला। ‘कांतारा’ एक्टर ऋषभ शेट्टी को ‘बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर’ का अवॉर्ड मिला।
कंगना का वर्क फ्रंट
कंगना के फिल्मी करियर की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। वहीं अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए कंगना ने अपना सबकुछ गिरवी रख दिया है। इस फिल्म में वो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत खुद कर रही हैं।