Kangana Ranaut On War Actor Hrithik Roshan: बॉलीवुड की खूबसूरत और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत एक इवेंट पर पहुंची। यहां उनसे  ऋतिक रोशन को लेकर एक सवाल पूछा गया। कंगना रनौत ने वार एक्टर को लेकर बताया कि अगर वह एक सुबह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बनकर उठीं तो वह क्या करेंगी। कंगना शनिवार को इंडिया टुडे के यूथ फेस्ट में पहुंची थीं। इस बीच उनसे एक सवाल किया गया कि अगर वह एक सुबह ऋतिक के रूप में उठीं तो वह सबसे पहले क्या करेंगी।

पहले तो कंगना ने सवाल सुन कर चुप्पी साधी। इसके बाद उन्होंने कहा ‘हमारे बीच जो भी हुआ उसके बाद अगर मैं ऋतिक बनकर उठी तो मैं कंगना रनौत को फोन करूंगी और कहूंगी मैंने तुम्हारे साथ बुरा किया है, प्लीज मुझे माफ कर दो।’

बताते चलें कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच कई सालों से ‘वर्ड वॉर’ चलती आ रही है। कंगना ने कुछ वक्त पहले ऋतिक को लेकर कई सारे खुलासे किए थे। उन्होंने ईमेल से लेकर ऋतिक और अपने संबंधों के बारे में भी मीडिया के सामने काफी कुछ कहा था। फिल्म ‘कृष 3’ की शूटिंग के दौरान कंगना और ऋतिक की नजदीकियां बढ़ गई थीं। दोनों की अच्छी दोस्ती भी थी। कथित रूप से कंगना और ऋतिक ने सगाई भी की थी।

इस बीच कंगना ने ऋतिक पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि ऋतिक ने भी एक टीवी न्यूज चैनल के माध्यम से अपना पक्ष रखा था। लेकिन कंगना ने कई बार पलटवार करते हुए ऋतिक के खिलाफ काफी कुछ कहा था।

कंगना किसी न किसी मौके पर ऋतिक को लेकर कुछ भी कहने से नहीं चूकतीं। इस बार भी कंगना ने ऋतिक से संबंधित सवाल पर जवाब देते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

फिलहाल ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ आ रही है। फिल्म वॉर को लेकर ऋतिक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वॉर में ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी हैं। ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।

(और Entertainment News पढ़ें)