Emergency movie Controversy: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ विवादों में घिर चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले इसे बैन करने की मांग हो रही है और अब यूट्यूब पर रिलीज इसके ट्रेलर को भी हटाने की मांग हो रही है। 27 अगस्त को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कंगना समेत फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेजकर इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुए ट्रेलर को हटाने के लिए कहा है।
एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है और साथ ही कहा कि ‘इमरजेंसी’ को बैन करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है। दरअसल कंगना रनौत पर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है और दावा किया जा रहा है कि कि फिल्म का ट्रेलर में कई सिख विरोधी सीन सामने आए हैं, जिसके लिए फिल्म को लेकर इतना बवाल हो रहा है।
बता दें कि पिछले हफ्ते, जीडीपीसी और अकाल तख्त ने फिल्म पर तुरंत बैन लगाने की मांग की थी और दावा किया था कि इस फिल्म के जरिए सिखों के खिलाफ कहानी बनाकर उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है। एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने रनौत के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए और फिल्म के खिलाफ आपत्ति व्यक्त की थी।
दूसरी ओर, अकाल तख्त के प्रमुख ज्ञानी रघबीर सिंह ने दावा किया कि फिल्म में जानबूझकर अलगाववादियों के रूप में सिखों के चरित्र को गलत तरीके से दिखाया गया है, जो एक गहरी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने तर्क दिया कि फिल्म में समुदाय का अपमान किया गया है।
आपको बता दें कि कंगना रनौत को इस वक्त जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग फिल्म रिलीज करने पर कंगना को चप्पलों से मारने और सिर काटने की बात कर रहे हैं। कंगना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पंजाब पुलिस को टैग भी किया है।
बता दें कि कंगना ने साल 2021 में अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ऐलान किया था और साथ ही बताया था कि ये इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े हैं।