बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शाद कर ली है। दोनों ने जनवरी में कोर्ट मैरिज की थी और 16 फरवरी उन्होंने मुंबई में धूमधाम से दोस्तों और परिवार के बीच सगाई की। स्वरा ने इस खास पल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें कंगना रनौत ने उन्हें बधाई देते हुए खूबसूरत नोट लिखा।

दरअसल स्वरा भास्कर ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा था,”#SpecialMarriageAct के लिए तीन चीयर्स। कम से कम यह मौजूद है और प्यार को एक मौका देता है …प्यार करने का अधिकार, अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार, शादी करने का अधिकार, एजेंसी का अधिकार ये एक विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए।”

स्वरा भास्कर के ट्वीट पर कंगना ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा,”आप दोनों खुश और ब्लेस्ड दिख रहे हैं ये तो भगवान की कृपा है… शादियां दिलों में होती हैं बाकी सब औपचारिकताएं हैं…”

बता दें कि 16 फरवरी को स्वरा भास्कर ने अपनी शादी का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी की है। हालांकि उनकी शादी धूमधाम से होना बाकी है। फहद ने खुद बताया कि शादी मार्च में होगी। स्वरा ने ट्विटर पर एक छोटी सी मूवी शेयर की है,जिसमें उनकी और फहद की लव स्टोरी के बारे में बताया गया है। कैसे वह मिले और अंत में कि दोनों ने एक दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली।

इसके अलावा स्वरा की लाल साड़ी में कई तस्वीरें और वायरल हो रही हैं। स्वरा को कई लोग बधाई दे रहे हैं वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। स्वरा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पति फहद के लिए भाई शब्द का इस्तेमाल किया था। ट्वीट काफी पुराना है, लेकिन बावजूद इसके स्वरा ट्रोर्ल्स के निशाने पर हैं।

स्वरा भास्कर का एक ट्वीट में लिखा था,”जन्मदिन मुबारक फहद मियां। भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे। फहद जिरार अहम खुश रहो, आबाद रहो…उम्र हों रही है अब शादी कर लो। हेव ए ग्रेट बर्थजे एंड फंटास्टिक ईयर दोस्त।”