बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी बेबाकी के सबूत पेश करती रहती हैं। कंगना फिल्म इंडस्ट्री और इंडस्ट्री के लोगों को लेकर अक्सर बयान देती हुई नजर आती हैं। हालांकि कंगना के बेबाक बयान बेहद कम लोगों को ही पसंद आते हैं।
लेकिन लोगों की नाराजगी से कंगना को जरा भी फर्क नहीं पड़ता। वह अपनी बात को खुलकर सभी के सामने जाहिर करती हैं। एक बार फिर कंगना अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल कंगना रनौत ने हाल ही में एलन मस्क के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि हिंदुत्व पर बयान देने और राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी करने के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उन्हें कई ब्रांड्स से हटा दिया गया। जिससे उन्हें तकरीबन 30-40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

कंगना रनौत को हिंदुत्व और राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा
दरअसल कंगना रनौत ने एलन मस्की की एक खबर शेयर की है, जिसमें लिखा है कि ‘मेरा जो मन करेगा मैं कहूंगा, फिर इसके नतीजे में भले ही क्यों न मुझे आर्थिक नुकसान उठाना पड़े।’ इस बयान को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि ‘सच्ची आजादी और कामयाबी का यही कैरेक्टर है। हिंदुत्व के लिए बोलने, राजनेताओं, एंटी नेशनल्स, टुकड़े गैंग के खिलाफ बयान देने का नुकसान ये हुआ कि मुझे 20-25 ब्रांड के विज्ञापनों से हटाया गया। उन्होंने मुझे रातों रात निकाल दिया।
कंगना ने आगे लिखा कि इससे मुझे हर साल 30 से 40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। भले ही मेरे साथ ये सब हुआ है, लेकिन मैं आजाद हूं और मैं जो बोलना चाहती हैं उसे बोलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। पोस्ट में कंगना ने एलन मस्क की सराहना की और कहा कि हर कोई अपनी कमज़ोरी दिखाता है। कम से कम अमीरों को तो पैसों के बारे में नहीं सोचना चाहिए।’
कंगना की अपकमिंग फिल्में
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘चंद्रमुखी-2’ में दिखेंगी। इस फिल्म फिल्म का निर्देशन पी वासु ने किया है और इस फिल्म की 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है। ‘चंद्रमुखी-2’, 2005 में रिलीज हुई तमिल क्लासिक फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। इसके अलावा वह ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म ‘तेजस’ में भी दिखाई देंगी।