फिल्ममेकर आनंद एल राय को उनकी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए खूब प्यार मिला था। इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। फिल्म के दोनों पार्ट में कंगना रनौत थीं और उन्होंने दूसरे पार्ट में डबल रोल किया था। इस फिल्म से कंगना की फैन फॉलोइंग कई गुना बढ़ गई थी। अब फिल्ममेकर ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि कंगना इस फिल्म के बाद बहुत बदल गई हैं, हालांकि वो इस फिल्म के तीसरे पार्ट में भी कंगना को ही लेंगे।

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए डायरेक्टर ने कंगना के साथ अपनी इक्वेशन पर भी बात की और बताया कि ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझना’ की सफलता ने उन्हें काफी बदल दिया है। इसके अलावा उन्होंने कंगना के बारे में कहा, “अगर हम कंगना के बारे में बात करें तो उन्होंने 2011 में तनु वेड्स मनु की और उसके बाद वो चली गईं और फिर क्वीन की और फिर वो ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लौटीं।

एक एक्टर की लाइफ में भी एक ग्राफ होता है, मैं भी उस वक्त ऐसा हो गया था। कंगना आगे बढ़ना चाहती थीं और वह आगे बढ़ रही थीं। मुझे लगता है कि हमारे साथ जो सही हुआ वह यह कि हमें उस समय कुछ कर गुजरने की भूख थी।”

अनुराग बसु की 2006 की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से एक्टिंग की शुरुआत करने के बाद, ‘तनु वेड्स मनु’ कंगना के करियर के लिए बड़ी फिल्म साबित हुई। इस फिल्म के लिए कंगना ने कई अवॉर्ड जीते। इसके बाद आई ‘तनु एंड मनु रिटर्न्स’ को और भी अधिक पसंद किया गया।

फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी चर्चा तेज हो गई। क्योंकि डायरेक्टर ने कहा है इस फिल्म के तीसरे पार्ट की डिमांड हो रही है। उन्होंने कहा, “वह कैरेक्टर खूबसूरत थे और उन्हें माधवन और कंगना ने खूबसूरती से निभाया था। उनके किरदार कहानी से काफी  बड़े बन गए। तनु वेड्स मनु अच्छे से बनी। कहानी पूरी थी लेकिन किरदार वापस आने के लिए बेहद उत्सुक थे। इसलिए हमने एक और स्टोरी बनाई।”