Chandramukhi 2 OTT Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के घर बीते दिन ही खुशियां आई है। वो बुआ बनी हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी थी। ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक और खशुखबरी सामने आ रही है कि हाल ही में उनकी रिलीज की गई फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ (Chandramukhi 2) के ओटीटी पर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसे लोगों से मिला-जुला रिस्पांस मिला था। इसमें उनके अपोजिट साउथ के सुपरस्टार राघव लॉरेंस की हॉरर मूवी ‘चंद्रमुखी 2’ में देखा गया था।

ओटीटी पर अक्सर फिल्मों को रिलीज होने में थोड़ा वक्त लगता है। मगर, बीते कुछ समय से देखने के लिए मिल रहा है कि कई फिल्मों को सिनेमाघरों के बाद ही ओटीटी पर भी जगह मिल जा रही है। ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज को देखने का क्रेज लोगों में जबरदस्त देखने के लिए मिल रहा है। इसी बीच अब चंद्रमुखी 2′ की ओटीटी की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। फिल्म को सिनेमाघरों में 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों रिलीज किया गया था। इसी के बाद अब फिल्म को ओटीटी रिलीज 26 अक्टूबर तय की गई है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू

आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है हालांकि, इससे मेकर्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन उम्मीदों पर ये खरा नहीं उतर पाई। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन रहा। इसने अच्छा खासा कारोबार किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ का कलेक्शन किया था। गौरतलब है कि ये साल 2005 आई सुपरस्टार रजनीकांत की हॉरर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है।

‘तेजस’ में नजर आएंगी कंगना रनौत

इसके साथ ही अगर कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म ‘तेजस’ में नजर आने वाली हैं। इसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। मूवी 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें वो इंडियन एयरफोर्स फाइटर पायलट तेजस गिल की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर और टीजर को दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।