सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। शो के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी है। हर दिन के साथ ये शो और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। इस सीजन में टीवी की फेमस जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को देखा जा रहा है। दर्शकों को इस जोड़ी का खेल पसंद आ रहा है, लेकिन कहीं न कहीं इस कपल ने शो में अपने रिश्ते को थोड़ा खराब कर लिया है।
शो में आए दिन दोनों के बीच लड़ाई झगड़े देखने को मिलते हैं। अंकिता लोखंडे तो कई बार तलाक की बात भी हर चुकी हैं। दोनों की लड़ाई को देख बाहरी दुनिया में कई तरह-तरह की बाते होने लगी। वहीं शो में फैमिली वीक शुरू हो चुका है। हाल ही में शो में अंकिता और विक्की की मां की एंट्री हुई है, जिनके जाते ही शो का माहौल ही बदल गया है।
इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें विक्की की मां ने बातों ही बातों में अंकिता को काफी कुछ कहा है। वहीं शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस की सास के बहू को लेकर फिर से सुर बदले नजर आए। इसके अलावा उन्होंने समर्थ को लेकर भी काफी कुछ कहा। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अंकिता की सास का वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है। उन्होंने लिखा कि वह चाहती हैं कि उनकी दोस्त अंकिता ये शो जीतें।
कंगना ने किया अंकिता का सपोर्ट
दरअसल कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की जैन की मां का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “मीडिया अंकिता के परिवार को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। वे आपको ये नहीं दिखाएंगे कि कैसे अंकिता लोखंडे की सासू मां उनका सपोर्ट कर रही हैं। वीडियो के अंत में वह जिस तरह से हंसी…हा हा हा आंटी बहुत प्यारी हैं यार। बहुत सारे रियलिटी शो तो आते रहते हैं और चले जाते हैं, लेकिन परिवार तो हमेशा साथ रहता है। मुझे उम्मीद है कि मेरी दोस्त अंकिता लोखंडे जीतेंगी, लेकिन अपनी शादी की कीमत पर नहीं।”
वीडियो में क्या बोलीं अंकिता की सासू मां?
बहू तो बहुत अच्छी है, लेकिन अभी थोड़ा दिख नहीं रही उनकी अच्छाई। “समझा के आए हैं कि बेटा जितने दिन बचे हैं, थोड़ा अच्छाई की प्रतिमूर्ति बन जाओ, अब देखते हैं क्या करती है। ये लोग अपने चेहरों को ही लाते हैं। जैसे कलर्स का कोई शो आएगा तो अंकिता काम करने आ जाएगी, विक्की थोड़े ही आ पाएगा वो बिजनसमैन है। वो सीनियर भी है वहां। 17 सालों से काम कर रही है। तो ध्यान रखना चाहिए ना। तुम छोटे-छोटे लोगों को जिता दोगे तो क्या होगा उससे। अपने शो का ही वो खराब होता है। अब ये समर्थ वगैरह ये कोई लायक हैं क्या? इनका कोई चरित्र है ना कोई पहचान है ना कुछ। थोड़ा इसमें अच्छे लोग भी आएं न…तब होता है।”