‘आदिपुरुष’ के बाद अब रामायण पर एक और फिल्म बनने जा रही है। ‘दंगल’ के डायरेक्टर नीतेश तिवारी बना रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर के ‘राम’ बनने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में कंगना रनौत ने इसपर आपत्ति जताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए कटाक्ष किया था। जिसमें कंगना ने रणबीर को सफेद चूहा, वूमनाइजर और ड्रग एडिक्ट बताया था। अब फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान ने कंगना के इस रिएक्शन के पीछे का कारण बताते हुए चुटकी ली है।

केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर रणबीर और कंगना को लेकर वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बता रहे हैं कि कंगना ने रणबीर को लेकर ऐसा क्यों कहा है। केआरके का कहना है कि रणबीर को राम का रोल दिया गया है, ये सुनकर कंगना भड़क गई हैं।

केआरके ने कहा, “कंगना का कहना है कि रणबीर जैसे आदमी को राम का रोल कैसे दिया जा सकता है। अपनी बात कहने के लिए कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली। नीतेश जी ये बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं कि रणबीर जैसे आदमी को राम जी का रोल दे रहे हैं। रणबीर कपूर एक ड्रग एडिक्ट हैं और रणबीर कपूर लड़कियों के बिना रह नहीं सकता।”

केआरके ने आगे कहा,”देखो यहां मैं आपको ये बता दूं कि रणबीर कपूर से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। मैं उससे एक बार मिला हूं और उस एक मुलाकात में मैंने पाया रणबीर एक बहुत ही तहजीब वाला लड़का है। बहुत अच्छे से बोलता है बहुत इज्जत से रहता है। मुझे ये नहीं पता कि वो ड्रग्स लेता है या नहीं लेता वो लड़कियों….. ये तो कंगना दीदी कह रही हैं।”

“लेकिन असली मुद्दा ये है कि कंगना एक समय में रणबीर कपूर की दोस्त हुआ करती थीं। और जाहिर सी बात है कि जब कंगना, रणबीर कपूर की दोस्त थीं तो उन्हें रणबीर कपूर के बारे में सबकुछ पता है। अगर कंगना ये कह रही हैं कि रणबीर एक ड्रगिस्ट है तो हो सकता है कि जब कंगना भी ड्रग्स लेती थी तो उस वक्त दोनों ने साथ में ड्रग्स किया हो। क्योंकि अगर साथ में ड्रग्स नहीं किया तो कंगना को कैसे पता?” इसके अलावा केआरके ने रणबीर कपूर पर भी जमकर निशाना साधा है।