कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म कई विवादों और डिले होने के बाद आखिरकार रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है, ये उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इससे पहले कंगना रनौत ने मणिकर्णिका फिल्म का आधा निर्देशन किया था, क्योंकि मूल डायरेक्टर ने बीच में फिल्म छोड़ दी थी। जहां एक तरफ कंगना रनौत के फैंस आखिरकार उनकी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं वहीं कंगना ने हाल ही में माना कि डायरेक्ट-टू-ओटीटी प्रीमियर के बजाय थिएटर में इस फिल्म को रिलीज़ करना शायद एक गलती थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्होंने ओटीटी का रास्ता चुना होता, तो फिल्म को सेंसर बोर्ड की जांच का सामना नहीं करना पड़ता।

न्यूज़18 के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने स्वीकार किया, “मैं डरी हुई थी,” जब उनसे फिल्म के बार-बार डिले होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा। “मुझे लगा कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ करना एक गलत फैसला था। मुझे लगा कि मुझे ओटीटी पर बेहतर डील मिल सकती थी। मुझे तब सेंसरशिप से भी नहीं गुजरना पड़ता और मेरी फिल्म का विश्लेषण नहीं किया जाता। मुझे नहीं पता था कि वे (सीबीएफसी) क्या-क्या हटा देंगे और क्या-क्या हमें रखने देंगे।”

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे लगा कि मैंने कई लेवल पर गलत चुनाव किए: सबसे पहले, इस फिल्म का निर्देशन करना चाहना। मैंने यह मान लिया कि भले ही हमारे पास कांग्रेस की सरकार नहीं है… मैंने पहले फिल्म किस्सा कुर्सी का के बारे में बात की थी। आज तक किसी ने वह फिल्म नहीं देखी है और उस समय, उन्होंने सभी प्रिंट जला दिए थे। इसके अलावा, किसी ने श्रीमती गांधी के बारे में फिल्म नहीं बनाई। इमरजेंसी देखने के बाद आज की पीढ़ी यह सोचकर हैरान हो जाएगी कि वह ऐसी कैसे हो गई; आखिरकार, वह तीन बार प्रधानमंत्री बनी। मैंने चीजों को कम करके आंका और सोचा कि मैं इमरजेंसी पर फिल्म बनाकर बच निकलूंगी।”

‘दुनिया फ्री है…’, यजुवेंद्र चहल की वाइफ संग अफेयर पर पहली बार प्रतीक उतेकर ने तोड़ी चुप्पी, धनश्री बोलीं- ‘मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं’

कंगना ने कहा, “एक निराशा थी लेकिन हमने इससे लड़ाई लड़ी। हमने छोटी-छोटी बातों पर भी जांच का सामना करने के बाद सभी दस्तावेज जमा किए। बहुत सारे इतिहासकारों और विभिन्न प्रांतों और समुदायों के लोगों ने इसे देखा और उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि फिल्म को अवैध रूप से रोक दिया गया है। लेकिन हम सरकारी निकायों का बहुत सम्मान करते हैं और हमने उनका पूरा सहयोग किया।”

‘आशिकी 3’ से कटा तृप्ति डिमरी का पत्ता, मेकर्स ने इस वजह से कर दिया फिल्म से बाहर

अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक जैसे कलाकारों के साथ, इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होगी। इमरजेंसी बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर तेजस (2023) के बाद कंगना की पहली फिल्म है। पिछले 5 साल से कंगना रनौत ने कोई हिट फिल्म नहीं दी है, ऐसे में इस फिल्म से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं।