Kangana Ranaut slams Ranbir Kapoor And Alia bhatt: ‘मणिकर्णिका’ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने रणवीर आलिया भट्ट को मुद्दों पर राजनीतिक रुख न रखने को लेकर निशाना बनाया है। मणिकर्णिका की सक्सेज पार्टी के दौरान कंगना ने कहा कि फिल्मी हस्तियों का राष्ट्रीय हित के मुद्दों को लेकर सतर्क होना आवश्यक है। कंगना रनौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने कहा था कि उनकी कोई राजनीतिक राय या विचारधारा नहीं है। इस बयान को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आलोचना भी की थी। कंगना ने कहा कि उनके राजनीति में आने की कोई संभावना नहीं है लेकिन अभिनेताओं को अपने आस-पास चल रहे मुद्दों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। कंगना ने कहा, ‘‘ मैं रणवीर और आलिया का इंटरव्यू देख रही थी जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘हम राजनीति पर बात क्यों करें? हमने कुछ नहीं किया है।’’ ऐसे नहीं चलता…आपको जिम्मेदार होना पड़ेगा।’’

कंगना ने आगे कहा, ‘‘ रणबीर कपूर किसी को कह रहे थे, ‘‘मेरे घर में तो बिजली, पानी आता है, मैं राजनीति की चिंता क्यों करूं? आपके पास यह घर देश की वजह से है। वह जनता का पैसा है जिससे आप र्मिसडीज खरीदते हैं। आप ऐसी बात कैसे कर सकते हैं? यह गैर जिम्मेदाराना है।’’

साल 2018 में रणबीर कपूर से एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया था कि वह किसी राजनीतिक मुद्दे पर बयान देने से शर्मांते हैं? रणबीर ने जवाब में कहा था कि वह राजनीति को फॉलो नहीं करते हैं। रणबीर ने आगे कहा था कि वह एक शानदार जिंदगी जीते हैं। रोज-मर्रा की आवश्यकताएं जैसे बिजली और पानी भी पूरी हो जाती हैं, वह पूर्णतया संतुष्ट हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)