Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत ने एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। यह चौथा मौका है, जब उन्हें यह पुरस्कार मिला है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) भी शामिल हैं। उन्होंने नेशनल अवार्ड पर भी सवाल खड़े कर दिये और इसे मजाक बताया।
केआरके ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये। उन्होंने लिखा, ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को अब बीजेपी फिल्म अवॉर्ड्स फॉर भक्त कहा जाना चाहिए।’ अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘ये नया भारत है, जोकर्स को नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है और जोकर्स का ग्रुप विनर्स चुन रहा है।’ केआरके यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा- ‘एक चीज जिससे मैं 100% कन्फर्म मानता हूं कि दीदी कंगना रनौत आने वाले तीन सालों तक ये अवॉर्ड जीतेंगी। चलो देश में कुछ तो परमानेंट हुआ।’
बता दें, इस बार कंगना रनौत को उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इससे पहले साल 2008 में फिल्म फैशन के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस और साल 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
इससे पहले साल 2014 में भी एक्ट्रेस को फिल्म क्वीन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
Now #NationalFilmAwards should be called #BJPFilmAwards for #Bhakts!
— KRK (@kamaalrkhan) March 23, 2021
केआरके के इन ट्वीट्स पर तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कंगना के एक प्रशंसक ने केआरके को जवाब देते हुए लिखा- ‘जरा कंगना की मणिकर्णिका और पंगा, दोनों फिल्मों को ठीक से देखना और महसूस करना कि कितनी मेहनत लगी है। कंगना की अंदरूनी शक्ति कमाल की है…।’
This is new India. Jokers are getting #NationalAwards and group of jokers are choosing the Winners!
— KRK (@kamaalrkhan) March 23, 2021
दरअसल, केआरके ने अपने एक ट्वीट में कंगना की फिल्म पर भी सवाल उठाए और लिखा, ‘मणिकर्णिका साल 2019 में रिलीज हुई और पंगा 2020 में, फिर पंगा के लिए कैसे उन्हें ये अवॉर्ड मिल गया? केआरके ने आगे कहा कि बीजेपी ने ये कन्फर्म कर दिया कि यहां कोई रूल नहीं है… कुछ भी कभी भी हो सकता है।’
One thing is 100% confirmed that Deedi #KanganaRanaut is confirmed #NationalAward winner for next 3 years!
Chalo Desh Main Kuch Toh Permanent Huwa!— KRK (@kamaalrkhan) March 23, 2021
इसी बात से तमाम यूजर्स केआरके से ख़फा नजर आए। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘भाई आप बड़े क्रिटिक हो लेकिन आपको रूल भी पता चलना चाहिए ना? पंगा साल 2019 में सर्टिफाइड हुई है और रिलीज 2020 में हुई है। तो कोई भी गवर्नमेंट अवॉर्ड, स्टेट या सेंट्रल उन्हें सर्टिफाइड डेट के हिसाब से देगी। ये नया रूल नहीं है, सालों से चला आ रहा है।’
Film #Manikarnika released in 2019 and film #Panga released in 2020. But Deedi #KanganaRanaut got award for both the films in 2021. Means #BJP has confirmed that there are no rules, no terms and conditions for anything during its rule. Anything can happen any time.
— KRK (@kamaalrkhan) March 23, 2021
तो वहीं एक यूजर ने कहा कि सैफ अली खान को भी नेशनल अवॉर्ड मिला था, जब उनकी मां जूरी में शामिल थीं। तो इस बारे में भी बात करो। तो वहीं एक यूजर ने ,तंज कसते हुए कहा – ‘लगता है नेशनल अवॉर्ड्स वाले जल्दी में थे। अगर एक महीने और रुक जाते तो थलाइवी के लिए भी कंगना को अवॉर्ड मिल जाता।’
