कंगना रनौत अपने बयान के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रही हैं। कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गई हैं। पहले वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड के चलते चर्चा में थीं और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऐसा कुछ लिखा है, जो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने इंडियन वर्क कल्चर को लेकर कहा है कि हमें वीकेंड का इंतजार करना बंद कर देना चाहिए।
कंगना रनौत अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। एक बार फिर उनकी बात पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कंगना ने सांसद बनने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर काम को लेकर जोश और छुट्टी के इंतजार पर लिखा है।
कंगना ने लिखा, “हमें जुनूनी वर्क कल्चर को आम बनाने की जरूरत है और वीकेंड का इंतजार करना बंद करना होगा और सोमवार का जिक्र कर रोना बंद करना होगा। ये सब वेस्टर्न सोच है, हम एक विकसित राष्ट्र नहीं हैं, हम ऊब जाना और आलसी होने का जोखिम बिल्कुल भी नहीं उठा सकते।”

कंगना रनौत के पोस्ट का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन पर जमकर भड़क रहे हैं। नौकरी करने वाले लोगों को कंगना की ये बात कतई पसंद नहीं आ रही है। कंगना के एयरपोर्ट वाले थप्पड़ कांड का जिक्र करते हुए लोग कह रहे हैं कि इनके साथ अब बार-बार ऐसा हो सकता है। वहीं कुछ का कहना है कि बैठे-बैठे इनके लिए ऐसा कहना आसान है। एक यूजर ने लिखा, “मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि जल्द ही ये लोग हमारी रविवार वाली छुट्टी भी काटना शुरू कर देंगे। इनके अनुसार रविवार की छुट्टी तो विदेशी कल्चर है ना।”
बता दें कि कंगना से पहले कई नेता हिंदुस्तानी वर्क कल्चर पर ऐसे बयान दे चुके हैं। इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने भी ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तूफान सा आ गया था। उन्होंने कहा था कि देश की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए।