कंगना रनौत के लिए एक खुशखबरी है कि वो अब मौसी बन गई हैं। उनकी बहन रंगोली चंदेल ने आज सुबह एक बेटे को जन्म दिया है। नवजात की तस्वीर को खुद रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- प्रिय दोस्तों मिलिए हमारे बेटे पृथ्वी राज चंदेल से। इसके बाद उन्होंने ट्विट करके बच्चे की और तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- मेरा छोटा सा बच्चा।

कंगना और चंदेल परिवार में इस खुशखबरी को सेलिब्रेट करने की प्लानिंग चल रही होगी। अपने भांजे को पकड़े हुए कंगना की तस्वीर को देखने का बहुत सा लोगों को इंतजार होगा। बता दें कि कंगना की बहन रंगोली ने हर मामले में अपनी बहन का साथ दिया है। अगर किसी ने उनकी बहन के बारे में गलत बोला तो वे उसपर ट्विटर के जरिए हमला कर देती थीं। हालांकि अब रंगोल की एक नई यात्रा शुरू हो रही है।

पिछले काफी समय से जारी कंगना और ऋतिक रोशन विवाद में भी रंगोली ने अपनी बहन का साथ दिया था। अपने आखिरी ट्राईमेस्टर में भी चंदेल ने ट्विट करके अपनी बहन की न्यूड तस्वीरें शेयर करने की बात को लेकर कृष एक्टर से सवाल किया था। दरअसल, ऋतिक ने अपने एक बयान में कहा था कि इससे उनका परिवार और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक ने कहा था कि ऋतिक के बच्चे रेहान-रिदान और उनकी एक्स वाइफ, सुजैन खान एक प्राइमरी रीजन हैं कि वह इस मामले को लेकर खड़े हो रहे हैं।

जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली के कुछ नए ट्वीट सामने आए थे। रंगोली इन ट्वीट्स में कह रही हैं कि ‘ऋतिक ने कंगना की न्यूड तस्वीरें शेयर किए, मेरा ऋतिक से एक हंबल सा सवाल है कि वह एक लड़की की न्यूड तस्वीरें शेयर कर के अपने बच्चों के लिए क्या कर रहे हैं?’

https://www.jansatta.com/entertainment/