कंगना रनौत ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। कंगना रनौत ने बताया फैंस को जल्द ही ‘तनु वेड्स मनु’ का तीसरा पार्ट देखने को मिलने वाला है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह आने वाले समय में तीन प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली हैं, उनमें से एक Tanu Weds Manu 3 है। वहीं उन्होंने साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ भी फिल्म साइन करने के बारे में बताया है।

कंगना से IMDb के साथ इंटरव्यू में उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में सवाल किया गया था। जिसपर उन्होंने कहा, “मैं विजय सेतुपति सर के साथ एक थ्रिलर शुरू कर रही हूं। और एक फिल्म जिसका नाम ‘नोटी बिनोदिनी’ है। और एक और फिल्म जिसका नाम ‘तनु वेड्स मनु 3’ है।” बता दें कि ‘तनु वेड्स मनु’ के तीसरे पार्ट के बारे में सुनकर उनके और आर माधवन के फैंस काफी खुश होने वाले है।

‘तनु वेड्स मनु’ के तीसरे पार्ट की घोषणा एक बड़ा सरप्राइज है। क्योंकि इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर निर्देशक आनंद एल राय ने फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए मना कर दिया था। 2015 के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैं तीसरा भाग सिर्फ इसलिए नहीं बनाऊंगा क्योंकि यह एक ब्रांड है, या क्योंकि यह काम करेगा। इसे एक सीरीज की तरह न मानें। अभी, कोई पार्ट थ्री नहीं है। मुझे लगता है कि कम से कम अभी के लिए मैंने किरदारों का काम पूरा कर लिया है।”

आर माधवन ने भी कही थी ये बात

फिल्म के डायरेक्टर के अलावा लीड एक्टर आर माधवन ने भी तीसरे पार्ट को लेकर इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि अब उन्हें नहीं लगता वह मनु का किरदार कर सकते हैं। इसके साथ ही एवेंजर की सीरीज से तुलना करते हुए एक्टर ने कहा था कि इसका तीसरा पार्ट बनाने का कोई फायदा नहीं है।

बता दें कि कंगना रनौत को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। कंगना इस वक्त अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हुई है। इसके बाद वह फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी, ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है।