Kangana Ranaut: कंगना रनौत के जन्मदिन पर उनके फैन्स को खुशी की खबर मिली है। कंगना मणिकर्णिका की सक्सेस के बाद अब फिर से बड़े पर्दे पर एक और बायोपिक ला रही हैं। इस बार कंगना रनौत तमिलनाडु की सीएम रह चुकीं जयललिता का किरदार निभाती नजर आएंगी। जी हां, कंगना जयललिता की बायोपिक में उनका रोल निभाने जा रही हैं। हाल ही में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी।

उन्होंने लिखा- ‘बिग ब्रेकिंग, कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभाएंगी। यह बायोपिक दो भाषाओं में बनेगी। इस फिल्म का टाइटल तमिल में होगा- Thalaivi, वहीं हिंदी में फिल्म का नाम JAYA होगा। इस फिल्म को एएल विजय डायरेक्ट करेंगे। इसकी कहानी को बाहुबली के लेखक केवी विजेंद्रा प्रसाद ने लिखा है। बता दें इन्होंने ही फिल्म मणिकर्णिका को भी लिखा है। फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे- विष्णु वर्धन इंदूरी और शैलेश आर सिंह।’

कंगना की कुछ वक्त पहले ही फिल्म मणिकर्णिका आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धुआंदार कमाई की थी। फैंस कंगना को इस रूप में देख कर का खुश थे। इस फिल्म में कंगना ने महिला की ताकत का बखान किया है। फिल्म में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जबरदस्त किरदार निभाती दिख रही हैं। वहीं अब कंगना जयललिता की बायोपिक में भी नजर आने की तैयारी कर रही हैं। कंगना के फैंस के लिए उनके जन्मदिन पर ये एक बहुत बड़ा गिफ्ट है।

बता दे, पिछले दिनों फिल्म मणिकर्णिका की एक के बाद एक आई कॉन्ट्रोवर्सी में कंगना का नाम टॉप पर रहा। कंगना ने इस दौरान अपने बेबाक बयानों से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस फिल्म की मेकिंग के दौरान कंगना और सोनू सूद के बीच की अनबन सामने आई थी। इसके बाद कंगना और फिल्म के पहले डायरेक्टर कृष से उनका वाद विवाद सामने आया। इसके बाद कंगना को कर्णी सेना को दी गई धमकी का बेबाक जवाब भी सामने आया। इन सभी बातों में कंगना के रखे गए पक्ष को फैन्स ने खूब सराहा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)