अभिनेत्री कंगना रनौत के अफेयर्स के भी खूब चर्चे हुए हैं। जब वो इंडस्ट्री में नई आईं थीं तब अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ वो रिलेशनशिप में थीं। साल 2009 में आई फ़िल्म ‘राज- द मिस्ट्री कंटीन्यू’ में दोनो ने साथ काम किया और इसी फिल्म के दौरान कंगना और अध्ययन का अफेयर शुरू हुआ। इस अफेयर को कंगना ने कभी किसी से छुपाया नहीं और वो अध्ययन सुमन के साथ अक्सर स्पॉट की जाती थीं। मीडिया से बातचीत में भी कंगना अक्सर अध्ययन सुमन की तारीफ करती थीं।
फिल्म ‘राज- द मिस्ट्री कंटीन्यू’ की रिलीज से पहले ही उन्होंने एक इंटरव्यू में अध्ययन सुमन की तुलना शशि कपूर से की थी और उन्हें इंडस्ट्री का बेस्ट एक्टर बताया था। जूम के एक इंटरव्यू के लिए कंगना और अध्ययन सुमन साथ आए थे जहां अध्ययन सुमन ने उनकी तुलना मीना कुमारी से की थी।
जब अध्यन सुमन ने कंगना से पूछा कि इमरान हाशमी या अध्ययन सुमन, कौन अच्छा एक्टर है? जवाब में कंगना ने कहा था, ‘तुमसे अच्छा एक्टर इंडस्ट्री में कोई है ही नहीं।’ कंगना ने अध्य्यन के साथ अपनी फिल्म पर कहा था, ’राज मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि आप (अध्ययन सुमन) मुझे इस फिल्म में मिले। आपसे मुलाकात हुई।’
कंगना ने अध्ययन सुमन की तुलना शशि कपूर से करते हुए कहा था, ‘तुम मुझे शशि कपूर की याद दिलाते हो क्योंकि तुम बहुत ही चार्मिंग हो।’ वहीं अध्य्यन सुमन ने कंगना की तुलना मीना कुमारी से की थी और कहा था, ‘तुम मुझे मीना कुमारी की याद दिलाती हो। वो अपने समय की इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस थीं और अच्छी अभिनेत्री थीं, तुम मुझे उनकी याद दिलाती हो।’
अध्ययन सुमन और कंगना रनौत का यह खूबसूरत रिश्ता बेहद ही बेरुखी से साल भर बाद ही टूट गया। कंगना से अलग होने के बाद अध्ययन सुमन ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कंगना पर मारपीट और काला जादू का आरोप भी लगाया।
2016 में दिए एक इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने कहा था, ‘कंगना मुझे पिटती और जलील करती थी। काइट्स की शूटिंग के दौरान ऋतिक ने कंगना को बर्थडे पार्टी पर बुलाया था। मुझे भी फोन किया। मैं फूल और महंगी शैम्पेन लेकर पार्टी में पहुंचा। पार्टी में हम बैठे थे तभी ऋतिक आए। कंगना उठी और फूल शैम्पेन देकर कहा हैप्पी बर्थडे मेरी तरफ से। उसने मुझे मिलवाया भी नहीं।’
उन्होंने आगे कहा था, ‘ऋतिक की बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त मैं उसके साथ सीढियां उतर रहा था तभी वो पलटी और मुझे जोर से थप्पड़ मारा और गालियां देते हुए बोली, तुम मेरी सक्सेस से जलते हो। थप्पड़ इतना तेज था कि मैं रो पड़ा।’ अध्ययन ने बताया था कि उनके करियर को बेहतर करने के लिए कंगना ने उनसे काला जादू भी करवाया था।