एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सेंसर बोर्ड से मोर्चा लेते ‘उड़ता पंजाब’ के फिल्ममेकर्स का समर्थन किया है। एक टीवी चैनल के अवॉर्ड शो के बाद कंगना ने कहा कि सेंसर बोर्ड फिल्ममेकर्स को धमका रहा है। ताजा विवाद पर उनका रुख पूछे जाने पर कंगना ने कहा, ‘जिस तरह की चीजें हो रही हैं, उससे हम बेहद परेशान हैं। मैं एक डायरेक्टर नहीं हूं। मैं इस प्रक्रिया से नहीं गुजरी हूं। लेकिन मेरे करीबी दोस्त और साथ काम करने वाले लोग बेहद परेशान हैं। वे एक हद तक डराए-धमकाए गए महसूस कर रहे हैं। मैं उन्हें सपोर्ट करूंगी। वे जानेमाने आर्टिस्ट हैं। वे सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया को जानते हैं। यह सेंसरशिप नहीं है। हमें ऑडियंस को लेकर अभिभावक वाला रुख रखने की जरूरत नहीं है।’
READ ALSO:
तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना ने बताया कि 2014 में उनकी फिल्म ‘क्वीन’ भी सेंसर के झमेले में फंस गई थी। बोर्ड ने फिल्म के एक दृश्य में अंडरगारमेंट दिखाए जाने का विरोध किया था। रानी ने कहा, ‘मेरी फिल्म क्वीन में ब्रा से जुड़ा हुआ एक मजाकिया पल था। मेरे डायरेक्टर को बुलाया गया और कहा गया कि वे ब्रा को ब्लर करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि ये वल्गर है। मेरे डायरेक्टर इस बात से नाराज थे। महिला की ब्रा समाज के लिए खतरा नहीं है।’
READ ALSO:
Udta Punjab: आम आदमी पार्टी के लिए फायदेमंद है फिल्म की रिलीज, चुनाव में मिलेगा फायदा
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद में ईमेल्स के बाद अब लीक फोटो ने बढ़ाया सस्पेंस