कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल में 5.35 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में लोगों के पैसे की सबसे बड़ी ठगी। गांधी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग इसपर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसके साथ ही इस मामले में अभिनेता कमाल राशिद खान (केआरके) और पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का बयान भी आया है। दोनों ट्वीट के जरिये मोदी सरकार को घेरते दिखाई दे रहे हैं। और तीखी टिप्पणी की।
केआरके ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजराती कंपनी एबीजी शिपयार्ड ने करदाताओं के 22842 करोड़ रुपये लूटे और यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। मोदी जी जाने से पहले ऐसे रिकॉर्ड बना देंगे, जो अगले 100 सालों में नहीं टूटेंगे।’
वहीं रिटायर्ड आईएएस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बैंकों क़ो लूटने वाले सब गुजरात से ही क्यों हैं, मिस्टर?’
इसके साथ ही इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर मीम्स भी बन रहे हैं साथ ही नेटिजंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘देश को बर्बाद करने वाले गुजरात से ही हैं सर।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘गुजरात के लोग ईमानदार कम दमदार ज्यादा हैं।’
बता दें, कांग्रेस ने सरकार पर गुजरात स्थित एबीजी शिपयार्ड द्वारा कथित तौर पर 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने में मिली-भगत का आरोप लगाया और इसे भारत का सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी मामला करार दिया।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, “मोदी युग के दौरान अब तक 5,35,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई – 75 वर्षों में ऐसा धोखाधड़ी कभी नहीं हुई …, लूट के दिन केवल पीएम के दोस्तों के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं। विपक्षी दल मोदी सरकार पर कुछ चुनिंदा बड़े कारोबारियों की मदद करने का आरोप लगाते रहे हैं।
सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड, उसके पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल और अन्य पर एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ को 22,842 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।