बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार केआरके (KRK) ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर तंज किया है। उन्होंने फिल्म में आमिर और करीना के रोल का जिक्र करते हुए दोनों को एक्टिंग से दूर रहने की नसीहत दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

केआरके ने क्या लिखा? KRK ने ट्वीट में लिखा, “बुड्ढा आमिर खान और बुड्ढी करीना कपूर खान, लाल सिंह चड्ढा में 18 साल की उम्र का किरदार कैसे निभा सकते हैं! आमिर को यह मज़ाक करने से पहले याद रखना चाहिए कि उनके बच्चे शादी के लायक हो गए हैं। उन्हें फिल्म में भी इस तरह की भूमिका निभाने में शर्म आनी चाहिए। लोग यह स्वीकार नहीं करने वाले।”

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं: केआरके के इस ट्वीट पर लोग उनको ट्रोल करने लगे। सादिक नाम के यूजर लिखते हैं, ”कभी बिना पैसे लिए कोई मूवी का रिव्यू अच्छा दिया है?” सयद सफवान लिखते हैं, ”कुछ ढंग का बोल लिया कर”। निखिल लिखते हैं, ”कमाल खान, बुड्ढे तो आप भी हैं, अब लोग आपके ट्वीट भी तो झेलते हैं।” राहुल लिखते हैं, ”आपको सुपरस्टार्स खासकर सलमान, आमिर और शाहरुख को लेकर इतनी नफरत क्यों है। फिल्म इंडस्ट्री में इनका बहुत बड़ा योगदान है।”

अब्दुल लिखते हैं, ”अगर वो इस उम्र में भी नौजवान लग रहे हैं तो आप को क्या दिक्कत है? आप अगर जवानी में बुड्ढे हो गए तो वो क्या करे? वैसे अभी तो आप बुड्ढे ही हैं, शायद 18 की उम्र में भी बुड्ढे ही दिखते होंगे इसलिए युवा दिखने वालों पर खिसिया रहे हैं।” आनंद लिखते हैं, ”केआरके सर आप इतना अच्छा लिख कैसे लेते हैं।”

इस दिन रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म: बता दें फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर में आमिर के किरदार के बचपन से लेकर जवानी तक के सफर को दिखाया गया है। वह कभी सिख लुक में तो कभी सेना के जवान के गेटअप में नजर आए। एक्ट्रेस मोना सिंह ने आमिर की मां का रोल निभाया है।

वहीं, अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान और करीना के अलावा नागा चैतन्य, मोना सिंह जैसे सितारों ने काम किया है। यह फिल्म हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।