उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि असली मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही है। देश-विदेश में रहने वाले तमाम लोग यूपी के महामुकाबला पर अपनी राय दे रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान भी ट्विटर पर अपनी राय दे रहे हैं। KRK ने कसम खाई है कि अगर 10 मार्च को योगी आदित्यनाथ की हार नहीं हुई तो वे इंडिया कभी वापस नहीं आएंगे। साथ में उन्होंने लिखा- बजरंगबली की जय।
KRK ने पीएम मोदी पर कसा तंज: इतना ही नहीं, कमाल आर खान ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। KRK ने लिखा कि सीबीआई ने धोखाधड़ी पर ऋषि अग्रवाल से सवाल पूछा, जिन्होंने बैंकों से ₹23,000 लूटे लेकिन सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। क्यों? क्योंकि वह साहब का दोस्त है! कोई और होता तो अंदर होता!
पीएम मोदी और केजरीवाल की तुलना: KRK ने अरविंद केजरीवाल और नरेन्द्र मोदी की तुलना करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैंने पिछले एक हफ्ते में अरविंद केजरीवाल के कई झूठ पकड़े हैं, इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदी जी और केजरीवाल जी एक सिक्के के दो पहलू हैं। सर जी अरविंद केजरीवाल ये कहने में क्या प्रॉब्लम है कि आप खालिस्तान और खालिस्तानी आतंकियों को सपोर्ट नहीं करते। मुझे लगता है कि आपको यह कहना चाहिए।
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कमाल आर खान ने लिखा कि ये लो जी, आज मोदी जी ने कहा कि वे कई सालों से पगड़ी पहनते रहे हैं। सर जी आपके चरण कहां हैं। कमाल हो आप सर। इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपने नहीं किया हो सर। एक और ट्वीट करते हुए KRK ने लिखा कि कच्चे तेल की क़ीमत 100 dollar के पार पहुंच गई है! इसका मतलब ये है कि चुनाव खत्म और पेट्रोल की कीमत 150 रुपया लीटर!
कमाल खान ने देश के भविष्य पर भी तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ‘जिस देश का स्टॉक एक्सचेंज भी किसी योगी के कहने पर चलाया जाता हो, उस देश का भविष्य आप साफ-साफ देख सकते हैं।’ कमाल खान अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कमाल आर खान देश छोड़ने की बात कह चुके थे। अब कमाल खान को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
