नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर हुई कार्रवाई के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग कुछ भारत पर कथित दबाव बनाने वाले देशों को धन्यवाद कह रहे हैं। भारत के खिलाफ बयानबाजी और उठाये जा रहे कदमों की तारीफ कर रहे हैं। अभिनेता कमाल आर खान ने तो इस्लाम और मुसलमान की रक्षा करने की बात कह इस्लामिक देशों के नेताओं और मंत्रालयों का आभार भी जता दिया।

कमाल खान ने विवादित मुद्दे पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि ‘भारत में इस्लाम और मुसलमानों की रक्षा के लिए बोलने वाले सभी सम्माननीय नेताओं, मंत्रालयों और संगठन को धन्यवाद।’ इसके साथ ही उन्होंने उन सभी देशों के नेताओं को टैग किया है, जिन्होंने भारत से माफी की मांग की है या समन जारी किया।

एक अन्य ट्वीट में कमाल आर खान ने लिखा कि ‘कल तक जो जाकिर नाइक को NIA, CBI और भारतीय पुलिस का वांटेड था, आज वो भक्त और बीजेपी के हीरो बन गया है। यह एक और सबूत है कि इस दुनिया में कोई भी आतंकवादी नहीं है। एक आदमी का संघर्ष दूसरे के लिए आतंकवाद है।’ 

सोशल मीडिया पर लोग कमाल आर खान के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘घर में अगर पिताजी से मनमुटाव हो जाए तो बच्चे पड़ोसी को पापा नहीं बोलने लगते हैं! विपक्ष इस बात को याद रखे।’ ईशान राणा ने लिखा कि ‘जिस थाली में इसने खाना खाया, उसी में आज छेद कर रहा है और पालो इनके जैसे देशद्रोहियों को।’

राज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इन प्यारे नेताओं से बोलो कि अपने ही देश के अल्पसंख्यकों की पहले रक्षा करें।’ हर्शल पांड्या ने लिखा कि ‘तुम्हारे लिए धर्म बड़ा है या देश?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ये सब नेता चीन के मुस्लिमों के साथ जो हो रहा है. उस पर मुंह बंद कर चुप क्यों बैठे हैं? कोई भी, कुछ नहीं बोल रहा है।’

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कई गल्फ देशों ने भारत से माफी की मांग की थी। इतना ही नहीं, कई देशों ने तो भारत सामानों को बाजारों में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसी पर KRK ने ट्वीट करते हुए भारत पर दबाव बनाने पर ऐसे देशों का आभार जताया है।