मशहूर अभिनेता कमल हासन ने मंगलवार को कहा कि जब तक भारत के लोग भ्रष्टाचार के संकट से मुक्त नहीं हो जाते हैं, तब तक उन्हें सच्ची आजादी प्राप्त नहीं होगी। कमल ने ट्वीट किया, “जब तक भ्रष्टाचार से आजादी नहीं मिलती, तब तक हम सभी गुलाम हैं। जिनमें एक नई आजादी के आंदोलन की हिम्मत है, वे साथ आएं और शपथ लें.. जीत हमारी होगी।” एक अन्य ट्वीट में अभिनेता ने कहा, “मेरा लक्ष्य बेहतर तमिलनाडु है। कौन मेरी आवाज को मजबूत करने की हिम्मत जुटाता है? डीएमके, एआईएडीएमके और अन्य पार्टियां मदद के औजार हैं। अगर ये उपकरण कुंद हैं, तो दूसरों को ढूंढ़ना चाहिए।”

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि राज्य में दुर्घटनाओं और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तमिलनाडु में मुख्यमंत्री के इस्तीफे के लिए किसी ने भी क्यों नहीं बोला था। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “अगर एक राज्य के मुख्यमंत्री (मुख्यमंत्री) को उनकी सरकार में हुई दुर्घटना और भ्रष्टाचार के लिए इस्तीफा देना चाहिए, तो कोई पार्टी तमिलनाडु में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग क्यों नहीं कर पाई है? अब बहुत अपराध हो चुका।” गौरतलब है कि कमल हासन ने हाल ही में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 70 बच्चों की मौत पर दुख जताया था। कमल हासन ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से कहा था कि देखिए ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। कमल हासन ने नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की योगी से आग्रह को भी अपने ट्वीट में शामिल किया।

आपको बता दें कि शुक्रवार 11 अगस्त की शाम गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन रुकने से 30 मच्चों की मौत हो गई थी। पिछले 5 दिनों में इस घटना में मरने वालों की संख्या अब तक 70 हो गई है। इस घटना के मीडिया में आने के बाद से ही लोगों में दुख और गुस्सा है। राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक पर लोग इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I