Kamal Haasan Reactions On The Kerala Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Strory) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया। मूवी ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मूवी को लेकर एक्टर से लेकर राजनेता तक अपना रिएक्शन दे रहे हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड और साउथ में अपनी एक्टिंग का दम खम दिखा चुके एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बड़ा बयान दिया है और कहा कि ‘टैगलाइन दे देने से कोई फिल्म ‘सच्ची कहानी’ नहीं बन जाती है। वो प्रोपगंडा वाली फिल्म के खिलाफ हैं।’

दरअसल, कमल हासन बीती शाम आईफा अवॉर्ड शो को अटेंड करने के लिए अबु धाबी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की थी और कई मुद्दों पर उनसे बात की थी। इसी बीच एक्टर ने विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि ‘वो प्रोपगंडा वाली फिल्मों के खिलाफ हैं। टैगलाइन लगा देने से कोई फिल्म ‘सच्ची कहानी’ नहीं बन जाती है। ये हकीकत में भी सच होनी चाहिए।’ इतना ही नहीं एक्टर आगे कहते हैं कि ‘उन्हें वो फिल्में जरा भी पसंद नहीं हैं, जो देश के लोगों को तोड़ने का काम करती हैं।’

3 लड़कियों की कहानी बताती है ‘द केरल स्टोरी’

बहरहाल, सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें 3 लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है, जिनका ब्रेन वॉश करके उनका धर्म बदला जाता है और फिर उन्हे आईएसआईएस में शामिल होने के लिए भेज दिया जाता है। तमाम विवादों के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। ये मूवी 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसका निर्माण विपुल शाह ने किया है।

इसके अलावा फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग ने तो दर्शकों को उनका कायल ही बना दिया है। वो इससे काफी इंप्रेस हुई हैं। उन्होंने इसमें एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया है, जो केरल से गायब होने के बाद ISIS में भर्ती हो जाती है। मूवी को 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें उनके अलावा सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी ने भी अहम भूमिका निभाई है।