बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर. खान ने बेरोजगारी-महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। अपने प्रशंसकों के बीच केआरके के नाम से चर्चित अभिनेता ने कहा कि बेरोजगारी-महंगाई की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार मुफ्त राशन दे देगी। उन्होंने उद्योगपति अडानी पर भी तंज कसा।

कमाल आर. खान ने ट्विटर पर लिखा कि “यदि आप नौकरी या महंगाई के कारण गरीब हो रहे हैं तो किसी को निराश और परेशान नहीं होना चाहिए। क्योंकि एक बार जब आप गरीब हो गए तो सरकार आपकी मदद करेगी और आपको 5 किलो राशन मुफ्त देगी।”

एक अन्य ट्वीट में KRK ने लिखा कि “पावर हो तो अडानी जी जैसी वर्ना ना हो। देखते ही देखते अडानी इंडिया के मलिक बन गए।” बता दें कि कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि गौतम अडानी की दौलत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उनकी कमाई इसी रफ्तार से बढ़ी तो वह 100 बिलियन डॉलर क्लब के अरबपतियों की सूची में शामिल हो सकते हैं।

कमाल खान के ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सनी नाम के यूजर ने लिखा कि “5 किलो फ्री के राशन को 1000 रुपये के गैस सिलेंडर पर पकाने का मजा आया क्या?” राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि “आपको सरकार से कितना मुफ्त राशन मिला और आप उसके साथ क्या कर रहे हैं और अधिक मुफ्त राशन पाने के लिए आपकी क्या योजना है?”

आशुतोष सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “भारत का मालिक यहां की जनता है, तुम शायद अपने पड़ोसी या जहां रह रहे हो, वहां की बात कर रहे हो।” फैजान सिंकन्दर नाम के यूजर ने लिखा कि “जनता महंगाई से बेहाल है, त्रस्त है, दस हजार रुपये के लिए किसान की जमीन नीलाम कर देने वाली सरकार अपने मित्र के 12770 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर रही है, रावण की लंका तो कंगाल हो गई ,अल्लाह न करे कहीं भरत का भारत भी कंगाल हो जाए।”

राम लाल मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “अगर कोई अंधा है. उसे कुछ भी नहीं दिखा तो इसमें उस व्यक्ति का क्या दोष। दोष तो देखने वाले व्यक्ति का है।” शिवम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “तुमने ऐसी मास्टर पीस (देशद्रोही) बना दी है जिसे दोबारा बना पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।”