ऐसा लगता है कि बॉलीवुड स्टार्स को अपने कड़वे और आपत्तिजनक कमेंट्स से परेशान करने वाले सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक कमाल राशिद खान वापस आ गए हैं। आमिर खान स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का क्लाइमैक्स अपने ट्विटर हैंडल से रिवील करने के बाद केआरके का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद कमाल ने यह धमकी भी दी थी कि वह ट्विटर और आमिर खान के खिलाफ केस करेंगे। लेकिन अब ऐसा लगता है कि कमाल एक बार फिर से वापस आ गए हैं, और इस बार वह बदला लेने का मन बना कर आए हैं। कमाल ने वापस आते ही सबसे पहले बॉलीवुड के तीन बड़े खान्स के खिलाफ हमला बोल दिया है। हम बात कर रहे हैं उनके द्वारा हाल ही में किए गए कमेंट्स के बारे में।
24 नवंबर की शाम अपने अकाउंट से किए ट्वीट्स में केआरके ने लिखा- शाहरुख खान + सलमान खान + आमिर खान ने दबाव बनाया कि ट्विटर मेरे अकाउंट को सस्पेंड कर दे, लेकिन मुझे वह अब भी फिल्मों का रिव्यू करने से और लोगों को उनकी घटिया फिल्में देखने से बचाने से रोक नहीं सकते। बेहतर होगा कि वे मुझे रोकने की बजाए अच्छी फिल्में बनाएं। अपने अगले ट्वीट में कमाल ने लिखा- कल शाहरुख एक बड़े निर्देशक से कह रहे थे कि वह 2 साल के भीतर सभी बेवकूफ क्रिटिक्स को खत्म कर देंगे। शुक्रिया शाहरुख। देखते हैं कि अगले दो साल में तुम क्रिटिक्स को खत्म करते हो या खुद को ही खत्म कर लेते हो। कमाल द्वारा किए गए दोनों ट्वीट्स हम यहां दिखा रहे हैं।
https://twitter.com/KRKActor/status/934008256518750208