बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर समेत कई लोगों ने कांग्रेस के शासनकाल में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर जमकर सरकार की आलोचना की थी लेकिन अब जबकि पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर की बढ़ोतरी हो रही है, इन अभिनेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने पेट्रोल की कीमत पर सवाल उठाते हुए अक्षय कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब पेट्रोल 60 रुपए था तब दिक्कत थी लेकिन अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘106.25 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में ऐतिहासिक उछाल के लिए हर देशवासी को बधाई। अब हमारे कनाडाई सुपरस्टार अक्षय कुमार को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब पेट्रोल केवल 60 रुपए था तब उन्हें दिक्कत हो रही थी।’
आपको बता दें कि कांग्रेस के शासनकाल में जब पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी तब अक्षय कुमार ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था। फरवरी 2012 में किए गए अपने ट्वीट में अक्षय कुमार ने लिखा था, ‘दोस्तों मुझे लगता है कि अब साइकिल साफ करके सड़कों पर आने का वक्त आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, एक बार फिर पेट्रोल की कीमतें बढ़ सकती हैं।’
2011 में भी अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने के बाद मुंबई वाले लोग लाइन में लगे हुए हैं। मैं अपने घर तक नहीं पहुंच सका।’
अमिताभ बच्चन ने भी कांग्रेस सरकार में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘पेट्रोल 7.5 रुपए बढ़ गया है। पंप वाले ने कहा- कितने का डालूं। मुंबई वाले ने कहा – दो चार रुपए का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है।’
हाल ही में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार महाराष्ट्र कांग्रेस के निशाने पर भी आ गए थे। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अक्षय कुमार और अमिताभ पर निशाना साधते हुए पूछा था कि ये लोग अब ट्वीट क्यों नहीं कर रहे।
अभिनेताओं की शूटिंग रोकने की धमकी देते हुए पटोले ने एक बयान में कहा, ‘आज ये ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या उन पर मोदी सरकार का दबाव है? जो दबाव में लोगों के प्यार का इस्तेमाल करता हो आज महाराष्ट्र में ऐसे लोगों की फिल्म नहीं देखी जाएगी और शूटिंग भी नहीं होगी।’