भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रन पर सिमट गई। इस प्रदर्शन को लेकर भारतीय टीम की खूब आलोचना हो रही है। बॉलीवुड एक्टर कमाल खान ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर निशाना साधा है।

कमाल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’पांच दिन के मैच में 36 रन का न्यूनतम स्कोर बनाने के लिए जय शाह की बीसीसीआई टीम को बधाई। पिछला न्यूनतम स्कोर 42 रन था।’कमाल खान के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

निखिल वर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ ये तो वही बात हुई कि फेल तुम्हारा बच्चा हुआ है और ब्लैम तुम प्रिंसिपल को कर रहे हो। कई बार तुम्हारे ट्वीट बहुत अतार्किक होते हैं कमाल खान।’अनंत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ जय शाह कैसे मसले में आ गया, ये इंसान अपने तथ्यों के साथ बिल्कुल आधारहीन हैं। उपयुक्त लगने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है या फिर सभी के बारे में उल्टी-सीधी बातें करेंगा।’

कमाल खान ने जय शाह पर साधा निशाना

उमेश विजय शिंदे नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’मुझे लगता है तुम बस दूसरों की बेइज्जती करते हो फ्री में, पैसे लेकर अच्छी बातें और प्रमोशन करते हो।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’सुबह वाला डिलीट किया,ये वाला कल सुबह करेगा क्या डिलीट।’ सौरभ सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ केआरके तुम एक लीजेंड हो,तुम किसी को ट्रोल किए बिना नहीं छोड़ते।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है,’पहले अपने तथ्य ठीक कर लो, सबसे न्यूनतम स्कोर 26 है।’ राज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’अमित शाह के प्रति नफरत खूब दिख रही है तुम्हारी।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने कमाल खान के लिए लिखा है,’भाई यह वाला ट्वीट जमा नहीं, इतनी नफरत ना करो।’ राहुल कुमार बनर्जी नाम के ट्विटर यूजर ने कमाल खान के लिए लिखा है,’जल्दी ही यह वाला ट्वीट भी डिलीट कर दोगे भाई, अच्छा है कि स्क्रीनशॉट ले लिया।’