अभिनेत्री कल्की कोचलिन ने कहा है कि ‘ये जवानी है दिवानी’ के उनके सह-कलाकार रणबीर कपूर ने आगामी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में शानदार काम किया है।
‘बॉम्बे वेलवेट’ का निर्देशन कल्की के पूर्व पति अनुराग कश्यप ने किया है और इसमें रणबीर के अलावा अनुष्का शर्मा भी हैं। फिल्म 15 मई को रिलीज हो रही है।
कल्की ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने फिल्म देखी है। मुझे बहुत पसंद आई। यह मुंबई को को पूरी तरह से अलग देखने का माध्यम है।’’
फिल्म में रणबीर ने बॉक्सर जॉनी बलराज का किरदार निभाया है।