Kalki Koechlin: कल्कि कोचलिन की प्रेग्नेंसी की खबर जब उनकी फैमिली को हुई तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया इस पर कल्कि ने खुलकर बताया। कल्कि अपने पहले बच्चे को शादी से पहले जन्म देने जा रही हैं। इसको लेकर जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने शो ‘वॉट वुमन वॉन्ट’ में कल्कि से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि यह अचानक से हुआ कुछ प्लान नहीं था। फैमिली ने कल्कि की प्रेग्नेंसी पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि ‘अगली बार पहले शादी कर लेना।’

एक्ट्रेस ने शो में बताया- ‘शुक्र है कि हमारी दोनों तरफ की फैमिलीज परंपराओं को लेकर इतना सख्त नहीं है। वह ज्यादा ट्रेडिशनल नहीं हैं, इस सेंस में कि नहीं पहले शादी ही होनी चाहिए, वगैरा-वगैरा। मेरी मां को जब पता चला तो उन्होंने कहा- ‘देखो अलगी बार पहले शादी कर लेना, इस बात का ध्यान रहे।’ क्योंकि पहले ही मेरा एक बार डिवॉर्स हो चुकी है। तो ऐसे में वह लोग भी ज्यादा जल्दी में नहीं है अब।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘ऐसा नहीं है कि हम शादी के खिलाफ हैं। या ट्रेडिशन के खिलाफ हैं। बस हम रियल हैं। हां अभी हमें लगता है कि हम तैयार नहीं हैं। अभी सही समय नहीं आया है। इस बात का सम्मान होना चाहिए कि अगर दो लोग प्यार में हैं और अभी शादी के लिए तैयार हैं या तैयार नहीं हैं।’

एक्ट्रेस ने करीना से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल रिएक्शन पर भी बात की। ट्रोलिंग पर कल्कि बोल पड़ीं-मेरे पास एक सुपर पावर है, मैं अपना फोन सोशल मीडिया से स्विच ऑफ कर देती हूं। मैं कभी कॉमेंट्स नहीं पढ़ती। मैं सिर्फ उन्हीं लोगों का क्रिटिसिज्म लेती हूं जो मेरे करीब हैं मेरे आसपास हैं और मुझे जानते हैं। मैं उसे सीरियस लेती हूं जो मुझे फीडबैक देते हैं। वह मुझे ये भी बताते हैं कि यह आपके बेबी के लिए अच्छा होगा अगर आप अपनी मैरेज रजिस्टर कर लेते हैं तो।’

करीना के इस शो सेग्मेंट में आईं कल्कि की बातों और उनके सवाल लेने के तरीके से फैंस काफी इंप्रेस हुए। सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट करते दिखे। कल्कि की पॉजिटिविटी देख कर लोग कहते दिखे- वाह क्या ऐनर्जी है, किसील ने कहा- कल्कि कितनी पॉजिटिव है। कल्कि के जवाब से ज्यादातर फैंस संतुष्ट नजर आए।