फिल्मस्टार कल्कि कोच्लिन अभिनीत ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ को फिल्मफेस्ट डीसी द वाशिंगटन डीसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है।
फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक युवती की कहानी है, जो अपनी महत्वकांक्षाओं को जीना चाहती है।

कल्कि ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “दखिए, फिल्मफेस्ट डीसी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार किसे मिला: मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ।”

29वें वाशिंगटन डीसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 16 से 26 अप्रैल को किया गया था। फिल्म की निर्देशक शोनाली बोस को फिल्म के माध्यम से समलैंगिक एवं द्विलैंगिक रिश्तों जैसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए काफी सराहना मिल रही है।

फिल्म के आधिकारिक पेज में बताया गया है कि फिल्म की कहानी भारतीय संस्कृति एवं समाज की अलग अलग चुनौतियों को पर्दे पर पेश करती है।