कोरा, रेडिट आदि जैसी वेबसाइट्स में अंजान लोग अपने सवाल सामने रखते रहते हैं। जिनके उन्हें दिलचस्प जवाब भी मिलते हैं। यहां कई तरह की बहस होती है जोकि काफी मजाकिया होती हैं। इसके अलावा कई बातें तो आपका दिमाग तक खराब कर देती हैं। ऐसे मामले में अमेरिकन अभिनेता हैरी के का नाम आता है। उन्होंने दोस्ताना, दम मारो दम, केराला वार्मा पजहस्सी राजा जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हाल ही में रेडिट पर Ask Me Anything session (कुछ भी पूछो सेशन) रखा था। इस बातचीत में सभी के सामने कल्कि कोचलीन का अतीत आ गया। ये उनके देव डी में काम करने से एकदम अलग था। इस सेशन में के से उनकी फेवरेट फिल्म के बारे में पूछा गया। इसमें उन्होंने जिन फिल्मों का नाम लिया उसमें देव डी भी शामिल थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि किस तरह वो और कल्कि दोस्त हैं और दोनों ने एक टेलीशॉपिंग एड में साथ काम किया था।

सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया; कहा- वे आतंकवादी नहीं है, वीज़ा लेकर भारत आते हैं

उस विज्ञापन के बारे में हैरी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि वो उसमें थी लेकिन उसने इस बारे में कभी नहीं बताया। ऐसा लगता है कि इस विज्ञापन में काम करने वाले किसी भी एक्टर को उसपर गर्व नहीं है। इसके बाद यूजर एक-दूसरे से इस एड के बारे में पूछने लगे। के पर थोड़ा जोर डालने पर उन्होंने याद करके बाताया कि वो एक पावरफुल स्विंग मसाजर का एड था। एक्टर इसमें काम करने के लिए इस वजह से तैयार हो गए थे क्योंकि उनसे कहा गया था कि इसे केवल सऊदी अरब में प्रसारित किया जाएगा।

Read Also: Strip करती दिखीं कल्कि कोचलिन, वायरल हुआ वीडियो

इसके बाद लोगों ने इस इंफोमर्सियल वीडियो को इंटरनेट से ढूंढ निकाला। ये यूट्यूब पर मौजूद था। आज के हिसाब से अगर इस एड को देखा जाए तो ये काफी फनी लगता है। कल्कि को अपने रोल परफेक्शन के साथ निभाने के लिए जाना जाता है। वही परफेक्शन इस एड में भी देखने को मिल रही है।

Read Also: 1 शादी 2 अफेयर के बाद जानें किसे डेट कर रहीं कल्कि कोचलिन, एक छत के तले रहते दोनों