बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन प्रेग्नेंट हैं। 35 साल की अभिनेत्री पांच माह से प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं और माना जाता रहा है कि दिसंबर तक वह अपनी पहली संतान को जन्म देंगी। Margarita with a Straw फेम एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे की डिलीवरी पानी में करवाना चाहती हैं। जी हां, कल्कि पहले बच्चे को सिजेरियन के जरिए नहीं बल्कि वॉटर बर्थिंग की प्रक्रिया से पैदा करना चाहती हैं। दरअसल, ये जवानी है दिवानी की अभिनेत्री क्लिक खुद भी वॉटर बर्थिंग तरीके से पैदा हुई थीं ऐसे में उन्हें ये तरीका सबसे ज्यादा सुरक्षित लगता है। बता दें कि पिछले काफी लंबे वक्त से कल्कि हैर्शबर्ग (Guy Hershberg) को डेट कर रही हैं और दोनों पेरेंटस बनने के लिए तैयार हैं।

पियानिस्ट हैं कल्कि के बॉयफ्रेंड

कल्कि के बॉयफ्रेंड गाय हैर्शबर्ग हैं जो एक इजरायली पियानिस्ट हैं। उन्हें पियानो बजाने का काफी शौक है। इजराइल में उनका पियानो की धुन काफी फेमस हैं। कल्कि अपनी प्रेग्नेंसी को गाय के म्यूजिक को सुनकर, उनके साथ वॉक पर जाकर और योगा कर एंजॉय कर रही हैं। कल्कि ने इस वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कम कर दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “मैं अभी से यह महसूस कर रही हूं कि चीजों के प्रति मेरी प्रतिक्रिया में बदलाव आ रहा है। जब मदरहुड का दौर आता है तो एक महिला के अंदर नई उमंगे और नई चेतनाएं आने लगती हैं।

क्या होती है वॉटर बर्थ डिलीवरी

वॉटर बर्थ प्रोसेज को मेडिकल साइंस ने डिलीवरी का नया तरीका निकाला है जिसमें महिला को बच्चा जन्मने के दौरान कम दर्द होता है। वॉटर बर्थ डिलीवरी के समय महिला गरम पानी में रहती है, जिसकी वजह से शरीर में तनाव भी कम हो जाता है। इसी गरम पानी के टब में मां अपने बच्चे को जन्म देती है। इस प्रक्रिया में महिला को नॉर्मल डिलीवरी से 40 फीसदी कम दर्द होता है और मां और शिशु को किसी तरह का खतरा भी नहीं होता।