Kalki 2898 AD Movie Review, Box Office Collection Day 2 in Hindi Updates: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग की है, इसके साथ ही प्रभास की फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा, ये प्रभास की ‘कल्कि’ उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। ‘बाहुबली 2’ उनकी पहली सबसे बड़ी ओपनर है।
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 2: Click Here
फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, अमिताभ बच्चन के साथ कमल हासन भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। कल्कि 2898 एडी का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, एसएस राजामौली और दुलकर सलमान भी कैमियों करते नजर आ रहे हैं।
माना जा रहा है कि दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार होने की वजह से 'कल्कि 2898 एडी' के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन, माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को वीकेंड का फायदा फिल्म को मिलने वाला है और ये कई रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड पर कितना बिजनेस कर पाती है।
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की कमाई में दूसरे दिन भले ही गिरावट देखने के लिए मिली है, फिर भी मूवी ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। मूवी ने दूसरे दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर 'केजीएफ 2' (46.79 करोड़), 'जवान' (46.23 करोड़), 'गदर 2' (43.08), 'बाहुबली 2' (40.5 करोड़) और 'फाइटर' (39.5 करोड़) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिए हैं।
प्रभास की 'कल्कि' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जहां 95 करोड़ की कमाई की थी वहीं, अब दूसरे दिन के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन महज 54 करोड़ का बिजनेस किया है।
आरआरआर- 133 करोड़
बाहुबली 2- 121 करोड़
केजीएफ 2- 116 करोड़
सालार 1-90.7 करोड़
साहो-89 करोड़
जवान-75 करोड़
शाहरुख खान की जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की थी, वहीं प्रभास की फिल्म ने 95 करोड़ की ओपनिंग करके जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन 95 करोड़ की कमाई की है। ये अभी फाइनल आंकड़ा नहीं है।
'कल्कि 2898 एडी' को लेकर एक्स पर खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में अब विजय देवरकोंडा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। क्लाइमैक्स में उन्होंने लाइमलाइट ही चुरा ली।
https://x.com/LogicalV29383/status/1806267794398302304
प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर एक्स पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में अब एक यूजर ने इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक बताया है।
https://x.com/imkundan_singh/status/1806198139462045953
फिल्म के हिंदी वर्जन की ड्यूरेशन 3 घंटे 56 मिनट है। सीबीएफसी द्वारा (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेशन दिया गया है।
कल्कि 2898 एडी को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और ये फिल्म पाइरेसी की शिकार हो गई है. ये फिल्म अब तमिलरॉकर्स, एमपी4मूवीज, वेगामूवीज और फिल्मीजिला सहित कई टोरेंट साइट्स पर एचडी प्रिंट में फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेब है।
एक्टर दुलकर सलमान और विजय देवरेकोंडा भी कल्कि 2898 एडी का हिस्सा हैं
प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और 'रिबेल' स्टार के फैंस फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे।
फिल्म के आईमैक्स शो कैंसिल कर दिए गए हैं, जिससे महंगे टिकटों के लिए पे करने वाले फैंस नाराज हो गए हैं. कई नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर नाराजगी जाहिक की है। एक यूजर ने लिखा, “ कल्कि 2898 एडी बेंगलुरु में IMAX शो रद्द कर दिए गए हैं। IMAX शो के लिए प्रति टिकट लगभग 1.5K चार्ज किया गया और अचानक बिना किसी इंफोर्मेशन के शोटाइम से पहले कैंसिल कर दिया गया !! कई अन्य शहरों में भी IMAX कंटेंट अभी तक रिसीव नहीं हुए हैं। प्रोडक्शन से इतनी बड़ी गड़बड़ी।''
फिल्ममेकर नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज हो चुकी है। फिल्म सुबह से ही एक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन लीड रोल में हैं। पढ़िए पूरी खबर...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी में ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदे हैं।
फिल्म में प्रभास और अमिताभ के बीच दर्शाया जा रहा फाइट सीन, आपके रोंगटे खड़े कर देगा। अमिताभ और प्रभास दोनों ही एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
फिल्म कल्कि 2898 एडी का बजट 600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। भारत में ऐसी बहुत कम फिल्में बनती हैं, जिनका बजट इतना ज्यादा होता है।
नाग अश्विन ने ये मूवी भगवान विष्णु के मॉर्डन अवतार के बारे में है, जो दुनिया को बचाने के लिए आया है। कल्कि 2898 एडी में कल्कि अवतार को पैदा होते दिखाया जाएगा, जिसके बाद दूसरे भाग में वो कली असुर से दुनिया के बचाएगा।
प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' का फर्स्ट देखने के बाद यह देखना गलत नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण सारी लाइमलाइट बटोरने में सफल रहे हैं। फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं।
प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की खूब सराहना की जा रही है। दीपिका पादुकोण को बड़े परदे देख फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। प्रभास की यह फिल्म पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। यहां फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को हॉलीवुड के लेवल की एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसकी कहानी भी काफी यूनीक है
प्रभास की 'कल्कि' का बोलबाला ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी उनके फैंस के बीच देखने के लिए मिला है। फिल्म को लेकर यूके में लोग क्रेजी दिखे हैं।
https://x.com/HailPrabhas007/status/1806098573198835855
'कल्कि 2898 एडी' के सेकंड हाफ की जमकर तारीफ की जा रही है। ऐसे में एक यूजर ने फिल्म की छोटी क्लिप शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उसने मूवी के सेकंड हाफ को मास्टर पीस बताया है।
https://x.com/SivaHarsha_23/status/1806175733125132706
'कल्कि 2898 एडी' की एक छोटी क्लिप शेयर की गई है, जिसमें महाभारत अंश देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म में महाभारत का 30 मिनट का सीक्वंस है। ऐसे में इसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
https://x.com/SivaHarsha_23/status/1805936927180497362
'कल्कि 2898 एडी' को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। ऐसे में एक यूजर ने फिल्म को लेकर कहा कि ये 2000 करोड़ का कलेक्शन कर करेगी और ब्लॉकबस्टर है।
https://x.com/AyyoEdits/status/1806155041352634511
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म ऋतिक की 'फाइटर' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म हो सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मूवी कितना कलेक्शन करती है।
पॉजिटिव रिस्पांस के बीच ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहा है कि प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा धमाका कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की शुरूआत अच्छी होने वाली है। ओपनिंग डे पर ये हिंदी फिल्म 'फाइटर' से भी ज्यादा कमाई कर सकती है।
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इसे आज यानी कि 27 जून को रिलीज किया गया है। फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है।