Kalank Movie Review, Box Office Collection: साल की एक और सबसे बड़ी फिल्म, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार था- ‘कलंक’ रिलीज हो चुकी है। सितारों से भरी इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर हैं। इसके अलावा फिल्म में कुणाल खेमु, कियारा आडवाणी और कृति सेनन भी दिखाई दे रही हैं। डांस, ड्रामा, म्यूजिक और इमोशन से भरपूर इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक वरमन ने किया है। फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर, हीरो जौहर, अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियावाला ने किया है। फिल्म का म्यूजिक अंकित बल्हारा और प्रीतम का है। गानों में लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या के हैं। इस फिल्म को करीब 80 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। आइए जानते हैं, इस बेहद शानदार क्रिएशन को सिनेमाघरों में कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म देख कर क्या कह रहे हैं अन्य सेलेब्ल, क्रिटिक्स और ऑडियंस, जानिए:-
Kalank Movie Review, Box Office Collection: ‘कलंक’ को लोगों ने बताया ‘पैसावसूल’, फिल्म को लेकर ऐसा है क्रिटिक्स का रिस्पॉन्स
Kalank Movie Review, Box Office Collection Day 1: डांस, ड्रामा, म्यूजिक और इमोशन से भरपूर इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक वरमन ने किया है। फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर, हीरो जौहर, अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियावाला ने किया है। फिल्म का म्यूजिक अंकित बल्हारा और प्रीतम का है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 17-04-2019 at 08:06 IST
कलंक को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म शानदार और पैसावसूल है। आलिया और वरुण के फैन्स का कहना है कि कलंक एक बार जरूर देखने लायक है।
करण जौहर की फिल्म कलंक की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म क्रिटिक्स का भी दिल जीत रही है।
वरुण धवन की फिल्म कलंक को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म के क्लाईमैक्स को लोग शानदार बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म का क्लाईमैक्स बेहद अलग है।
मल्टीस्टारर फिल्म कलंक को लेकर माना जा रहा है कि केसरी से भी कमाई के मामले में आगे निकल सकती है। ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म ओपनिंग वीक पर 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
माना जा रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए कमा सकती है। हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म को 'कलंक' कहते हुए ट्रोल किया जा रहा है।
फिल्म को निगेटिव कमेंट मिलने के बाद भी उम्मीदें जारी हैं कि कलंक अच्छी कमाई करेगी। फिल्म बुधवार को रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म के पास कमाई करने का काफी लंबा वीकेंड हैं।
Sumit Kadel ने भी इस फिल्म को डिसअपॉइंटिंग बताया है। फिल्म को ऐसे रिव्यूज मिलने से फैन्स का दिल तो टूटी ही है। साथ ही कुछ लोग ट्वीट कर कह रहे हैं, कि इस फिल्म के लिए उन्होंने टिकटें बुक की थीं, जिन्हें अब वे कैंसल करा रहे हैं।
फिल्म कलंक के लिए निगेटिव कमेंट्स कुछ इस तरह से देखने को मिल रहे हैं-
kalank को निगेटिव रिव्यू दिए जाने से लोग फिल्म के बारेमें और चर्चा कर रहे हैं।
तो वहीं टीवी एक्टर करण ठक्कर ने कहा कि ये फिल्म बेहद खूबसूरत और शानदार फिल्म है।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने रिव्यू से सबको चौंका दिया है। तरण ने बताया कि फिल्म कलंक कुछ खास नहीं है। फिल्म को वन वर्ड रिव्यू देते हुए तरण ने लिखा है- 'डिसअपॉइंटिंग'
ट्विटर पर एक के बाद एक कलंक से जुड़े पोस्ट सामने आ रहे हैं।फिल्म को पसंद किया जा रहा है। लेकिन कुछ पोस्ट में इस फिल्म को डिसअपॉइंटिंग बताया जा रहा है.
इस बीच माधुरी दीक्षित का एक ट्वीट सामने आया है। ट्वीट में देखें क्या लिखती हैं KALANK एक्ट्रेस...
रिव्यू देखने के बाद फैन्स कह रहे कि उन्होंने फिल्म देखने के लिए टिकट्स बुक कराई थीं। लेकिन निगेटिव रिव्यूज के बाद उन्होंने टिकट कैंसल करा दिए।
KALANK रिव्यू को लेकर क्रिटिक्स पर सवाल उठा रहे सोशल मीडिया यूजर्स
करण जौहर को चालाक बता रहे हैं लोग...
KALANK फिल्म को चाहने वालों की भी नहीं है कमी..
फिल्म का कंटेंट बताया जा रहे है वीक
कलंक को लेकर कुछ लोग चुटकी भी ले रहे हैं...
फिल्म कलंक को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कुछ लग निगेटिव कमेंट्स और रिव्यू कर रहे हैं। ऐसे में फैन्स परेशान होकर कह रहे हैं कि ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दें। फिल्म खुद जाकर देखें और फिर तय करें..।
फिल्म कलंक में आलिया भट्ट
करण सिंह छाबरा कहते हैं कि बड़ी स्क्रीन पर माधुरी दीक्षित संजय दत्त और वरुण के साथ बेहद शानदार अभिनय करती नजर आ रही हैं।
फिल्म कलंक देशभर में 4000 से ज्दाया स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। ओवरसीस फिल् म1300 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई हैं।
वरुण धवन ने अपने कैरेक्टर 'जफर' को लेकर बताया था- 'जब मैंने बदला की थी तो मैंने खुद से प्रॉमिस किया था कि मैं कोई इनटेंस रोल नहीं करूंगा। जफर में खास बात है एक इमोशन है। जिससे मैं जुड़ा। मुझे लगता है एक्शन तब काम करता है जब उसके पीछे इमोशन्स जुड़े होते हैं। जफर रोल कुछ ऐसा ही था।'
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने ट्विटर से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें कलंक का पोस्टर नजर आ रहा है...
कलंक को मिल रहा वॉर्म वेलकम
फिल्म कलंक की हर तरफ से वाहवाही हो रही है। ट्विटर पर कलंक को लेकर दर्शक पोस्ट कर रहे हैं।
आलिया और वरुण बराबर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जिसमें प्रमोशन के दौरान आलिया ने पिंक साड़ी और वरुण ने सूट बूट पहना हुआ है। देखें तस्वीरें:-
Sophie Chaudhry ने फिल्म कलंक की स्पेशल स्क्रीनिंग मंगलवार शाम को देखी। इस स्क्रीनिंग में एट्रेस ने काफी एंजॉय किया। Sophie Chaudry ने ट्वीट कर कहा- मैं रात से इस फिल्म के बारे में सोच रही हूं. मुझे फिल्म में आलिया का पार्ट बेहद शानदार लगा है। वरुण के क्या कहने। बेहद शानगदार थीम सॉन्ग।'
फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर, हीरो जौहर, अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियावाला ने किया है। फिल्म का म्यूजिक अंकित बल्हारा और प्रीतम का है।
ये गाना काफी स्लो मोशन में चलता है। दर्शकों को ये गाना काफी हद तक पसंद आया है। गाने को सिंगर अरिजीत ने अपनी आवाज दी है।
‘तबाह हो गए’। इस गाने में माधुरी दीक्षित का प्योर कथक देखने को मिल रहा है। गाना माधुरी फैन्स को खूब पसंद आया है। प्रीतम के म्यूजिक और अमिताभ के लिरिक्स से सजे इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है।
हर तरफ छाई है 'बेगम' की दीवानगी..
कलंक को मिल रहे अच्छे रिव्यू देख खुश है ऑडियंस...
कलंक देखने के लिए तैयारी कर रहे हैं दर्शन...
फिल्म का अगला गाना भी एक डांस नंबर है- ‘ऐरा-गैरा’। गाने में कृति सेनन वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ डांस करती दिख रही हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म के इस गाने में आदित्य पहली बार ऐसे डांस करते दिख रहे हैं। अंतरा मितरा, जावेद अली और तुषार जोशी ने मिल कर इस गाने को गाया है। इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्या के हैं। म्यूजिक प्रीतम का है।
‘घर मोरे परदेसिया’। गाना आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है। गाने में माधुरी का ग्रेसफुल डांस दिखाई दे रहा है। तो वहीं आलिया ने भी इस गाने की कोरियोग्राफी मन लगा कर सीखी है। ऐसे में गाने में आलिया और माधुरी की जुगलबंदी कमाल की दिख रही है। गाने में प्रीतम का म्यूजिक और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या के हैं। जिसे आवाज श्रेया घोषाल और वैशाली महादे ने दी है।
सितारों से भरी इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर हैं। इसके अलावा फिल्म में कुणाल खेमु, कियारा आडवाणी और कृति सेनन भी दिखाई दे रही हैं।
कलंक की स्क्रीनिंग पर अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा और आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट भी पहुंचे। इसके अलावा, कृति सेनन, और नेहा धूपिया भी फिल्म देखने आईं।
फिल्म में माधुरी दीक्षित लग रही हैं बहुत ग्रेसफुल, पसंद किए जा रहे माधुरी के पोस्टर्स...