Kalank Box Office Collection Day 9: मल्टीस्टारर फिल्म कलंक ने 17 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के दूसरे वीक में एंट्री मार चुकी है। हालांकि फिल्म की कमाई में ओपनिंग डे के बाद भारी गिरावट देखने को मिली। पहले दिन फिल्म ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया था। फिल्म ने दूसरे दिन 11 करोड़ 45 लाख रुपए का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ 75 लाख रुपए, चौथे दिन 11 करोड़ 63 लाख रुपए की कमाई थी। पांचवें दिन फिल्म 11 करोड़ 63 लाख रुपए और छठवें दिन 3 करोड़ 25 लाख रुपए कमा पाई। सातवें दिन फिल्म ने 3 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। आठवें दिन फिल्म ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए का कारोबार किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने नौवें दिन 2-3 करोड़ रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 71-72 करोड़ रुपए के बीच पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, कलंक फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है। बता दें कि फिल्म की कमाई की रफ्तार में लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म अपनी लागत नहीं निकाल पाएगी।
Kalank Box Office Collection Day 9: ‘कलंक’ BO पर हिट या फेल? फिल्म ने कमा लिए अबतक इतने करोड़
Kalank Box Office Collection Day 9: 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीक में धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में जल्द ही ब्रेक लग सकता है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 26-04-2019 at 08:20 IST
सोशल मीडिया पर लोग पोल कर रहे हैं कि वह कलंक या फिर अवेंजर्स में से किसे देखने के लिए जा रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने अवेंजर्स को वोट दिया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म कलंक का बॉक्स ऑफिस पर सफर जल्द ही खत्म हो सकता है।
कलंक का सोशल मीडिया पर लोग जहां मजाक उड़ा रहे हैं तो वहीं वरुण के फैन्स फिल्म की सीन शेयर कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि यह साल 2019 की अबतक की सबसे अच्छी फिल्म है।
कलंक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम दर्शक मिल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 80 करोड़ रुपए के करीब हो सकता है।
मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। लोग फिल्म को लेकर जोक और मीम्स बना रहे हैं। ट्विटर पर दर्शकों ने फिल्म को देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया है, ज्यादातर लोगों ने निगेटिव कमेंट्स ही किये हैं।
कलंक को ट्रेड पंडितों ने अपनी राय दी है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, करण जौहर की फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। फिल्म 150 करोड़ रुपए का बजट का आंकड़ा निकालने में फेल रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में और गिरावट होगी।
कलंक का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। लोगों का कहना है कि करण जौहर को कलंक 15 साल पहले रिलीज करनी थी। जबकि लोग आलिया-वरुण की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलंक को सुबह के शोज में बेहद ही कम दर्शक मिले हैं। भीड़ हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम को देखने के लिए बेताब है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में अब भारी गिरावट हो सकती है।
फैन्स कलंक फिल्म के निर्माता करण जौहर को टैग कर सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने कलंक को ऐसा क्यों बनाया है। फैन्स का कहना है कि उन्हें इस फिल्म ने काफी उम्मीद थी लेकिन कलंक ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
कलंक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीक में अच्छी कमाई करने में सफल नहीं हो रही है। फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी धीमी रफ्तार से ही कमाई कर रही है।
कलंक के बजाय द ताशकंद फाइल्स फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोगों का कहना है कि द ताशकंद फाइल्स को कम शोज मिलने का कारण उन्हें कलंक जैसी बेकार फिल्म देखनी पड़ रही है।
आज सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है। माना जा रहा है कि फिल्म कलंक की अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई थम सकती है।
कलंक फिल्म में कुणाल खेमू की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। फैन्स का कहना है कि फिल्म में जिस तरह से उन्होंने अदाकारी की है वह कमाल की है।
कुछ दर्शकों को कलंक पसंद भी आ रही है। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि उन्हें फिल्म पसंद आई है, लेकिन फिल्म की कमाई को देखकर निराशा हो रही है। फिल्म के गानों की भी लोग तारीफ कर रहे हैं।
कलंक को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। फिल्म की कमाई को देखते हुए ट्रेड पंडितों का मानना है कि कलंक की कमाई पर ब्रेक लग सकता है। फिल्म को लोगों ने ठगस् ऑफ हिंदोस्तान के बाद दूसरी बड़ी डिजास्टर बताया है।
कलंक को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म की समयसीमा और टिकट प्राइज महंगे होने के कारण फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख नहीं कर रहे हैं।