Kalank Box Office Collection Day 8: अभिषेक वर्मन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के दूसरे वीक में एंट्री ले चुकी है। ‘कलंक’ ने पहले दिन यानि ओपनिंग डे पर 21 करोड़ 5 लाख रुपए की कमाई की थी। पहले दिन के बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को फिल्म ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए कमाए। हालांकि फिल्म ने मंगलवार को 3 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार की तुलना में फिल्म की कमाई में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। सोमवार को फिल्म 5-6 करोड़ रुपए के बीच की कमाई करने में सफल रही थी। कलंक ने रविवार को 11.63 करोड़ रुपए, शनिवार को 9 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की। ऐसे में फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 72 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है।

बता दें कि फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है। हालांकि ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म अपनी लागत निकालने में नाकामयाब साबित होगी। पहले वीक में फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए गए थे कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने में सफल होगी। लेकिन फिल्म की समयसीमा अधिक और टिकट प्राइज ज्यादा होने के कारण लोग इसे देखने से कतरा रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

Live Blog

Highlights

    17:05 (IST)25 Apr 2019
    विदेश में कमाई

    कलंक भारत के अलावा विदेश में भी धीमी रफ्तार के साथ कमाई कर रही है। फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 8 दिनों के भीतर 15 करोड़ रुपए की कमाई की है।

    16:27 (IST)25 Apr 2019
    फैन्स को भाया ये सीन

    ज्यादातर फिल्म को लेकर निगेटिव कमेंट्स दे रहे हैं, लेकिन स्टार्स के फैन्स फिल्म के सीन से लेकर गानों तक की तारीफ कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि सोनाक्षी और आदित्य का यह सीन भावुक कर देने वाला है।

    16:01 (IST)25 Apr 2019
    गानों ने जीता लोगों का दिल

    कलंक फिल्म को दर्शकों ने सिरे ने नकार दिया है। लोगों ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्विटर पर लिखा कि फिल्म को देखने के बीच में ही सिनेमा हॉल से बाहर आ गए। लोगों का कहना है कि फिल्म के गाने कमाल के हैं।

    15:24 (IST)25 Apr 2019
    आलिया-वरुण का उड़ रहा मजाक

    कलंक को देखने के बाद लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म को 30 मिनट तक देखने के बाद नींद आ गई थी। वरुण धवन और आलिया भट्ट को भी लोग उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

    14:57 (IST)25 Apr 2019
    फिल्म की कमाई में भारी गिरावट

    कलंक फिल्म दूसरे वीक में एंट्री मार चुकी है। फिल्म ने पहले वीक में 71 करोड़ रुपए की कमाई की है। अब 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में एवेंजर्स एंडगेम रिलीज होने वाली है, ऐसे में लोगों का कहना है कि फिल्म की कमाई में अब भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

    14:30 (IST)25 Apr 2019
    लोग बोले- कलंक है

    कलंक बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में सफल नहीं हो रही है। फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख नहीं कर रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। लोगों से फिल्म कलंक बताया है।

    13:38 (IST)25 Apr 2019
    जानिए फिल्मों का हाल

    17 अप्रैल को कलंक ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आंकड़ा निकालने में फेल हुई है। बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्मों का जानिए हाल-

    13:10 (IST)25 Apr 2019
    नाराज हैं लोग

    कलंक को देखने के बाद लोग अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि करण जौहर अब पहले जैसी फिल्मों का निर्माण नहीं करते हैं।

    12:48 (IST)25 Apr 2019
    साउथ में भी फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक

    कलंक भारत के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल नहीं हो रही है। फिल्म नार्थ के अलावा साउथ में भी कमाई नहीं कर पा रही है। फिल्म ने हैदराबाद में बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों की तुलना में सबसे कम कमाई की है।

    12:21 (IST)25 Apr 2019
    लोग बोले समय बदल रहा

    कलंक के फ्लॉप होने पर लोगों का कहना है कि समय बदल रहा है। फिल्म में दिग्गज सितारे होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। जबकि बधाई हो और अंधाधुन जैसी फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की।

    11:39 (IST)25 Apr 2019
    फिल्म फ्लॉप से हुई डिजास्टर

    ट्रेड एनालिस्ट कलंक को लेकर अपना रिस्पॉन्स ट्विटर पर दे रहे हैं। कलंक को अब फ्लॉप से डिजास्टर बताया जा रहा है। अब सिनेमाघरों में 26 अप्रैल को हॉलीवुड फिल्म Avengers Endgame रिलीज होने वाली है। माना जा रहा है कि फिल्म कलंक की कमाई पर ब्रेक लग सकता है।

    11:08 (IST)25 Apr 2019
    फैन्स के दिल की बात

    कलंक को एक ओर जहां जमकर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं फिल्म के स्टार्स के फैन्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि फिल्म अच्छी और पैसावसूल है। बस क्रिटिक्स को ही फिल्म पसंद नहीं आई है।

    10:39 (IST)25 Apr 2019
    फिल्म का उड़ रहा मजाक

    कलंक फिल्म को लेकर लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 'सच कहूं तो फिल्म में बुल सीन देखने के बाद अभी भी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। यह काफी अजीब था।'

    10:14 (IST)25 Apr 2019
    फिल्म साबित हुई डिजास्टर

    कलंक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए की लागत को निकालने में नाकामयाब होगी। फिल्म का अबतक कुल ग्रॉस कलेक्शन 85 करोड़ 25 लाख रुपए ही हुआ है। ऐसे में लोगों का कहना है कि फिल्म डिजास्टर साबित हुई है।

    09:47 (IST)25 Apr 2019
    बुधवार की कमाई

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 2 करोड़ 20 लाख रुपए के आसपास की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 72 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।

    09:23 (IST)25 Apr 2019
    लोग बोले- सबसे बड़ी फ्लॉप

    सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कलंक आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप साबित होने वाली है। लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट में कोई दम नहीं है।