Kalank Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘कलंक’ धमाकेदार कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म कलंक ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। इसी के साथ ही फिल्म कलंक ने ‘केसरी’ के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। केसरी ने साल 2019 की बेस्ट ओपनर फिल्म का खिताब अपने नाम किया था। वहीं कलंक ने आते ही इस खिताब को अपने नाम कर लिया। कलंक ने ओपनिंग डे पर 21.60 करोड़ रुपए कमाए। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने (गुरुवार) 11.45 करोड़ रुपए की कमाई की। शुक्रवार को फिल्म ने 11 करोड़ 60 लाख रुपए हो गया है। इस हिसाब से फिल्म का तीन दिन में कुल कलेक्शन 44 करोड़ 65 लाख रुपए हो गया है।

कलंक ने दो दिन के अंदर अंदर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं लोग हैरानी जता रहे हैं कि एक तो फिल्म कलंक को निगेटिव रिव्यू मिल, उपर से गुरुवार जो कि वर्किंग डे था उसमें भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की है। दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग के चलते भी फिल्म को फायदा हो रहा है। हालांकि लॉन्ग वीकेंड का भी फायदा इस फिल्म को मिलेगा। ऊपर से कलंक के मुकाबले ऐसी कोई फिल्म भी इस वक्त सिनेमाघरों में नहीं आई है जो इसे चुनौती दे सके। ऐसे में कलंक के पास कमाई करने के लिए काफी स्पेस और टाइम है।

Live Blog

16:11 (IST)20 Apr 2019
श्रीदेवी के फैन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

फिल्म कलंक को लेकर लोग लगातार ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के फैन्स भी अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

15:13 (IST)20 Apr 2019
आलिया भट्ट को लेकर बोले लोग

कलंक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि आलिया को गाने की लिप्सिक में थोड़ा काम करना चाहिए।

14:36 (IST)20 Apr 2019
फिल्म का उड़ रहा मजाक

जहां कुछ लोग वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं। फिल्म के सीन को शेयर कर लोग फिल्म पर चुटकी ले रहे हैं।

14:13 (IST)20 Apr 2019
फिल्म की कमाई में क्यों आई गिरावट?

फिल्म विश्लेषकों के मुताबिक, कलंक को दर्शक नहीं पसंद कर रहे हैं लेकिन कमाई में इतना अंतर क्यों आया। इसके पीछे का कारण टिकट का महंगा होना और फिल्म की समय सीमा ज्यादा होना है। यदि फिल्म इन दोनों फैक्टर पर हिट होती है तो कमाई पर असर नहीं पड़ता है।

13:39 (IST)20 Apr 2019
फिल्म को लेकर लोगों का रिएक्शन

तरण आदर्श ने फिल्म कलंक को पांच में से 2 स्टार्स दिए हैं। ऐसे में कई लोग ट्रेड एनालिस्ट को इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने किस कारण से 2 स्टार्स दिए हैं। लोगों का कहना है कि स्टार्स देने के पीछे का कारण भी बताएं।

13:16 (IST)20 Apr 2019
वीकेंड पर टिकी निगाहें

ट्रेड पंडितों का कहना है कि कलंक फिल्म की कमाई को लेकर जैसी उम्मीद की जा रही थी, फिल्म उस हिसाब से शुक्रवार को कमाई करने में कामयाब नहीं हुई है। अब फैन्स की निगाहें वीकेंड में टिकी हुई हैं।

12:43 (IST)20 Apr 2019
फिल्म की कमाई में नहीं हुआ इजाफा

कलंक की कमाई में गुड फ्राइडे की छुट्टी का ज्यादा असर नहीं दिखाई पड़ा है। फिल्म ने शुक्रवार को 11 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 44 करोड़ 65 लाख रुपए हो गया है।

11:57 (IST)20 Apr 2019
फिल्म को लेकर आ रहे मिले-जुले कमेंट्स

मल्टीस्टारर फिल्म कलंक जहां कुछ लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है, तो वहीं कुछ लोगों को निराश भी किया है। लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी धीमी गति से आगे बढ़ती है और कहानी भी कसी हुई नहीं है।

11:18 (IST)20 Apr 2019
वीकेंड की कमाई

ट्रेड पंडितों की मानें तो कलंक को वीकेंड का भरपूर फायदा मिलेगा। फिल्म को देखने के लिए लोग परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई 50 करोड़ के करीब हो सकती है।

10:46 (IST)20 Apr 2019
क्रिटिक्स से नाराज फैन्स

कलंक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने में सफल हो रही है। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से अच्छे कमेंट्स नहीं मिले हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टार्स के फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

10:17 (IST)20 Apr 2019
फिल्म का बजट

कलंक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार में वीकेंड में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। ट्रेड पंडित तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक, फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है।

09:48 (IST)20 Apr 2019
विदेश में कमाई

कलंक भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने दो दिनों में 11 करोड़ 45 लाख रुपए की कमाई की है।

09:28 (IST)20 Apr 2019
फिल्म की कमाई

कलंक को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म तीसरे दिन 11 करोड़ 50 लाख रुपए के लगभग कमाई करने में सफल रहेगी। तीसरे दिन की कमाई को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 44 करोड़ रुपए हो जाएगा।

09:03 (IST)20 Apr 2019
फिल्म को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। क्रिटिक्स ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया है हालांकि दर्शकों के मिल रहे प्यार के कारण फिल्म धमाकेदार कमाई करने में सफल हो रही है।