Kalank Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘कलंक’ धमाकेदार कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म कलंक ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। इसी के साथ ही फिल्म कलंक ने ‘केसरी’ के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। केसरी ने साल 2019 की बेस्ट ओपनर फिल्म का खिताब अपने नाम किया था। वहीं कलंक ने आते ही इस खिताब को अपने नाम कर लिया। कलंक ने ओपनिंग डे पर 21.60 करोड़ रुपए कमाए। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने (गुरुवार) 11.45 करोड़ रुपए की कमाई की। शुक्रवार को फिल्म ने 11 करोड़ 60 लाख रुपए हो गया है। इस हिसाब से फिल्म का तीन दिन में कुल कलेक्शन 44 करोड़ 65 लाख रुपए हो गया है।
कलंक ने दो दिन के अंदर अंदर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं लोग हैरानी जता रहे हैं कि एक तो फिल्म कलंक को निगेटिव रिव्यू मिल, उपर से गुरुवार जो कि वर्किंग डे था उसमें भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की है। दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग के चलते भी फिल्म को फायदा हो रहा है। हालांकि लॉन्ग वीकेंड का भी फायदा इस फिल्म को मिलेगा। ऊपर से कलंक के मुकाबले ऐसी कोई फिल्म भी इस वक्त सिनेमाघरों में नहीं आई है जो इसे चुनौती दे सके। ऐसे में कलंक के पास कमाई करने के लिए काफी स्पेस और टाइम है।
#Kalank has a fall on Day 2… A decline was on the cards, but the drop is much higher than expected… Will be interesting to see how it fares on Day 3 [#GoodFriday]… Wed 21.60 cr, Thu 11.45 cr. Total: ₹ 33.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2019
फिल्म कलंक को लेकर लोग लगातार ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के फैन्स भी अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
कलंक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि आलिया को गाने की लिप्सिक में थोड़ा काम करना चाहिए।
जहां कुछ लोग वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं। फिल्म के सीन को शेयर कर लोग फिल्म पर चुटकी ले रहे हैं।
फिल्म विश्लेषकों के मुताबिक, कलंक को दर्शक नहीं पसंद कर रहे हैं लेकिन कमाई में इतना अंतर क्यों आया। इसके पीछे का कारण टिकट का महंगा होना और फिल्म की समय सीमा ज्यादा होना है। यदि फिल्म इन दोनों फैक्टर पर हिट होती है तो कमाई पर असर नहीं पड़ता है।
तरण आदर्श ने फिल्म कलंक को पांच में से 2 स्टार्स दिए हैं। ऐसे में कई लोग ट्रेड एनालिस्ट को इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने किस कारण से 2 स्टार्स दिए हैं। लोगों का कहना है कि स्टार्स देने के पीछे का कारण भी बताएं।
ट्रेड पंडितों का कहना है कि कलंक फिल्म की कमाई को लेकर जैसी उम्मीद की जा रही थी, फिल्म उस हिसाब से शुक्रवार को कमाई करने में कामयाब नहीं हुई है। अब फैन्स की निगाहें वीकेंड में टिकी हुई हैं।
कलंक की कमाई में गुड फ्राइडे की छुट्टी का ज्यादा असर नहीं दिखाई पड़ा है। फिल्म ने शुक्रवार को 11 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 44 करोड़ 65 लाख रुपए हो गया है।
मल्टीस्टारर फिल्म कलंक जहां कुछ लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है, तो वहीं कुछ लोगों को निराश भी किया है। लोगों का कहना है कि फिल्म की कहानी धीमी गति से आगे बढ़ती है और कहानी भी कसी हुई नहीं है।
ट्रेड पंडितों की मानें तो कलंक को वीकेंड का भरपूर फायदा मिलेगा। फिल्म को देखने के लिए लोग परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई 50 करोड़ के करीब हो सकती है।
कलंक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने में सफल हो रही है। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से अच्छे कमेंट्स नहीं मिले हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टार्स के फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
कलंक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार में वीकेंड में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। ट्रेड पंडित तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक, फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है।
कलंक भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने दो दिनों में 11 करोड़ 45 लाख रुपए की कमाई की है।
कलंक को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म तीसरे दिन 11 करोड़ 50 लाख रुपए के लगभग कमाई करने में सफल रहेगी। तीसरे दिन की कमाई को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 44 करोड़ रुपए हो जाएगा।
मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। क्रिटिक्स ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया है हालांकि दर्शकों के मिल रहे प्यार के कारण फिल्म धमाकेदार कमाई करने में सफल हो रही है।