Kalank Box Office Collection Day 17: मल्टीस्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे दिग्गज सितारे होने के बावजूद भी कलंक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा दूसरे दिन से ही गिरने लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलंक ने पहले वीक में 60 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की। वहीं दूसरे वीक में फिल्म ने केवल 10 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया। इस हिसाब से फिल्म का 17 वें दिन की कमाई को मिलाकर कुल कलेक्शन 71 करोड़ रुपए के आसपास ही हुआ है। कलंक फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है। दूसरी ओर हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम के कारण भी कलंक की कमाई पर ब्रेक लग गया था। कलंक को देखने की बजाय लोग हॉलीवुड फिल्म का टिकट खरीद रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

Live Blog

Highlights

    15:11 (IST)04 May 2019
    नहीं मिल रहे दर्शक

    लोगों का सोशल मीडिया पर कहना है कि कलंक को देखने की बजाए हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम देखना चाहिए। यही कारण है कि कलंक को सिनेमाघरों में दर्शक तक नहीं मिल रहे हैं।

    14:29 (IST)04 May 2019
    फिल्म की अबतक कुल कमाई

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलंक ने अबतक कुल 79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि आने वाले वीक में फिल्म को सिनेमाघरों से हटा दिया जाएगा।

    13:57 (IST)04 May 2019
    फिल्म हो रही ट्रोल

    मल्टीस्टारर फिल्म कलंक के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से फैन्स हताश हैं। वहीं दूसरी ओर लोग फिल्म पर तरह-तरह के जोक बना रहे हैं।

    13:26 (IST)04 May 2019
    लोगों की राय

    कलंक के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद लोग उनकी अपकमिंग फिल्म तख्त को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। करण जौहर की फिल्म तख्त साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    13:02 (IST)04 May 2019
    फिल्म का उड़ रहा मजाक

    कलंक फिल्म को लेकर लोग मीम्स और जोक्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर करण जौहर की फिल्म का खूब मजाक उड़ रहा है।

    12:34 (IST)04 May 2019
    वीकेंड में कमाई

    मल्टीस्टारर फिल्म कलंक के मल्टीप्लेक्स से शोज में कटौती कर दी गई है। हालांकि वीकेंड के कारण माना जा रहा है कि फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं।

    11:55 (IST)04 May 2019
    कलंक में सितारों की तारीफ

    कलंक फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल न हो रही हो। लेकिन फिल्म के सितारे वरुण धवन और आलिया भट्ट की एक्टिंग की तारीफ हो रही है।

    11:27 (IST)04 May 2019
    करण जौहर से बोले लोग

    फिल्म कलंक को लेकर लोग लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि कलंक के बाद स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 भी फ्लॉप हो जाएगी। लोगों का कहना है कि करण जौहर को अच्छी फिल्में बनानी चाहिए।

    10:48 (IST)04 May 2019
    फिल्म की कमाई पर लग सकता है ब्रेक

    जहां एक ओर कलंक की कमाई पर ब्रेक लगता दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर द ताशकंद फाइल्स और अवेंजर्स एंडगेम जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं।

    10:14 (IST)04 May 2019
    फिल्म को बताया डिजास्टर

    ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, कलंक फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 72 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है। फिल्म को सुमित ने डिजास्टर बताया है।

    09:45 (IST)04 May 2019
    करण जौहर को बोल रहे थैंक्स

    कलंक को देखने के बाद कुछ दर्शक इसके लिए निगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कलंक की तारीफ की है। एक दर्शक ने लिखा कि फिल्म का गाना कलंक नहीं इश्क है ये शानदार है। शुक्रिया करण जौहर ऐसी फिल्म को बनाने के लिए।

    09:23 (IST)04 May 2019
    कलंक को देखकर लोग ऐसा दे रहे रिएक्शन

    सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को देखने के बाद अपना रिस्पॉन्स दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आखिरकार कलंक को देखा। फिल्म केवल एक बार देखने लायक है। यूजर ने लिखा कि वह फिल्म को कहानी के लिए देखने के लिए गया था, बल्कि फिल्म के सितारों के कारण कलंक को देखी।