Kalank Box Office Collection Day 15: करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ पर काफी मेहनत और पैसा खर्च किया गया। लेकिन ये फिल्म दर्शकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आई। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ठंडा बिजनेस कर रही है। दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख ही नहीं कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई हो ही नहीं पा रही है। पहले दिन फिल्म कलंक ने धमाकेदार कमाई की थी। इससे दर्शक इंप्रेस हो कर फिल्म देखने पहुंचे लेकिन बाद में फिल्म के रिव्यूज सामने आने पर ‘कलंक’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी प्रभाव पड़ा। ‘कलंक’ को 2 स्टार्स से ज्यादा नहीं मिल पाए। हालांकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 20 करोड़ 60 लाख रुपए कमाए थे।
इस फिल्म के इतना कमाने के पीछे की भी वजह थी। कलंक से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। ऐसे में पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग कराई जा चुकी थी। तो वहीं दूसरे दिन दर्शक उतावले होकर ये फिल्म सिनेमाघरों में देखने पहुंचे थे। करण जौहर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट ने वीकेंड़ में 62.75 करोड़ रुपए ही कमाए। पहले वीक के एंड में आते-आते फिल्म ने 73.70 करोड़ रुपए की कमाई की। फिलहाल फिल्म ‘कलंक’ 100 करोड़ रुपए भी नहीं जुटा पाई है। इस वक्त कैसी चल रही है ‘कलंक’ की जर्नी आइए जानें…
'कलंक' पर ऐसे ली जा रही चुटकी...
कलंक को मिले ऐसे रिव्यू
इस फिल्म में ढेरों सितारे हैं। 'कलंक' में कृति सेनन का एक डांस नंबर भी पेश किया गया है। 'ऐरा-गैरा' गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
kalank फ्लॉप होने से चिंता में आए मेकर्स!
'कलंक' के आगे 'अवेंजर्स एंडगेम' ने बाजी मारी..
फिल्म में और कुछ किसी को पसंद आया हो या नहीं, लेकि आदित्य रॉय कपूर की अदाकारी सबको पसंद आई है..
फिल्म कलंक के गाने दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। माधुरी और आलिया का गाना 'घर मोरे परदेसिया' दर्शकों को खूब भाया। वहीं वरुण का फर्स्टक्लास दर्शकों को बहुत पसंद आया। लेकिन 'तबाह हो गए' गाने का मजाक फिल्म फ्लॉप होने के बाद खूब उड़ाया गया।
फिल्म कलंक को ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने 2 स्टार्स दिए थे। वहीं फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में डिसअपॉइंटिंग बताया था। इस रिव्यू से दर्शक काफी प्रभावित हुए।
वरुण धवन ने अपनी कोस्टार आलिया भट्ट के साथ मिलकर अपनी फिल्म का खूब प्रमोशन किया था। दर्शक इस फिल्म की तरफ आकर्षित भी हुए। लेकिन फिल्म के रिव्यू सामने आने के बाद ऑडियंस ने फिल्म को बिग नो कहा।