Kalank Box Office Collection Day 14: वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म कलंक दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। फिल्म सिनेमाघरों में धक्के खा रही है। इस फिल्म को पहले दिन के बाद से ही दर्शक नहीं मिल रहे हैं। ‘कलंक’ ने ओपनिंग डे पर काफी तगड़ी कमाई की थी। फिल्म रिलीज से पहले दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उम्मीदें भी थीं कि ये फिल्म पहले दिन में की कुछ धमाल मचा देगी, और हुआ भी वही फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की।
इस फिल्म के पहले दिन इतनी कमाई करने की वजह थी कि दर्शक पहले ही अडवांस में इस फिल्म की टिकटे खरीद चुके थे। ऐसे में जब दर्शक फिल्म देख थिएटर्स से बाहर निकले तो बताया गया कि फिल्म काफी उबाऊ है। इसके बाद से ही सिनेमाघरों में दर्शकों का आना कम हो गया।
करण जौहर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट वीकेंड़ आते आते फिल्म ने 62.75 करोड़ रुपए कमाए। पहले वीक के अंत तक फिल्म ने 73.70 करोड़ रुपए की कमाई की। लेकिन अब तक फिल्म 100 करोड़ रुपए भी नहीं जुटा पाई है। ऐसे में ये फिल्म दर्शकों पर खास छाप नहीं छोड़ पाई है। आइए जानें आज सिनेमाघरों में कैसा है ‘कलंक का हाल’…
फिल्म 'कलंक' के आगे चुनौतियां लेकर आई है हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स एंडगेम'। पहले ही 'कलंक' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बहुत खराब चल रहा था। वहीं अब सुपरहीरो वाली ये हॉलीवुड फिल्म आने के बाद से 'कलंक' की कमाई और घट गई है।
'कलंक' के आगे अवेंजर्स खड़ी है, सुपरहीरो वाली इस फिल्म ने अब तक 215 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं मल्टी स्टारर फिल्म कलंक अब तक 100 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई है।
इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सभी सितारों ने काफी मेहनत की थी। लगभग हर रिएलिटी शो में वरुण ,आलिया और माधुरी गेस्ट बनकर शोज में जाते दिखे थे।
आलिया और माधुरी की जुगलबंदी है बेस्ट
फिल्म कलंक क गाना 'घर मोरे परदेसिया' में आलिया भट्ट का डांस देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हुए हैं। इस फिल्म के गाने में आलिया भट्ट कथक के कुछ कठिन स्टेप्स करके दिखा रही हैं। ऐसे में आलिया को बहुमुखी प्रतिभावान कहा जा रहा है।
कलंक एक मल्टीस्टार फिल्म है। इस फिल्म में आलिया, वरुण, सोनाक्षी और आदित्य के अलावा माधुरी, संजय दत्त, कायरा आडवाणी, कुणाल खेमु और कृति सेनन भी पर्दे पर दिखाई दे रहे हैं।
कलंक फल्म बेशक फ्लॉप हो गई। लेकिन कलंक के गाने सुपरहिट साबित हुए हैं। तीन गाने मुख्य रूप से काफी पसंद किए जा रहे हैं। 1. वरुण धवन का फर्स्टक्लास, 2. आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित का घर मोरे परदेसिया, और 3. माधुरी दीक्षित का सोलो सॉन्ग तबाह हो गए...।
कलंक के सामने अवेंजर्स काफी बड़ा चैलेंज है। इस हॉलीवुड फिल्म के आने से'कलंक' की कमाईपर बहुत असर पड़ा है। फिल्म कलंक को दर्शक नहीं मिल रहे। वहीं ऑडियंस फिल्म अवेंजर्स एंडगेम देखने के लिए बेताब हो रही है।
फिल्म मल्टीस्टारर थी, सिनेमेटोग्राफी शानदार थी। भव्य सेट और खूबसूरत कपड़ों-ज्वैलरी के साथ फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया गया। लेकिन कमाई के वक्त फिल्म सिनेमाघरों में फिसड्डी साबित हुई।
बॉक्स ऑफिस पर रिव्यूज का काफी असर पड़ा। अब ‘कलंक’ के सामने हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ सिनेमाघरों में आ रही है। पहले ही ‘कलंक’ कलेक्शन के मामले में कमजोर थी। अब ‘अवेंजर्स’ सीरीज के रिलीज होने की वजह से कलंक के दर्शक भी बंट गए हैं।
दर्शक इस फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। तो कुछ कह रहे हैं कि ये फिल्म फ्लॉप नहीं डिजास्टर है। कलंक को किसी भी क्रिटिक ने 2 से ज्यादा स्टार्स नहीं दिए हैं।
इस फिल्म का दर्शकों कोबेसब्री से इंतजार था। इसकी खास वजह थी कि ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। दर्शकों को एक साथ एक ही पर्दे पर ढेरों सितारे देखने को मिले लेकिन फिल्म में ऑडियंस को वो फील नहीं आया जिसकी उन्हें उम्मीद थी। ऐसे में दर्शक करण जौहर की इस फिल्म से काफी मायूस हैं। इस फिल्म का दर्शकों को
ट्विटर पर यूजर्स कह रहे हैं कि ये फिल्म करण जौहर के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है। फिल्म को टोटल फ्लॉप का तमगा दिया जा रहा है।
कुछ लोगों ने तो इस फिल्म को बॉलीवुड पर 'कलंक' तक कहना शुरू कर दिया था। इस फिल्म को निगेटिव रिव्यू के साथ 2 स्टार्स मिले। हालांकि फिल्म की सिनेमाघरों में एडवान्स में बुकिंग की जा चुकी थी। ऐसे में जिन्होंने बुकिंग कराई थी उन्हें तो फिल्म कलंक देखनी ही थी। इस वजह से फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन हाई रहा।
ट्रेड एनेलिस्ट भी फिल्म कलंक की काफी आलोचना कर रहे हैं...
फिल्म कलंक को लेकर सोशल मीडिया पर सारे सितारों की खूब टांग खींची जा रही है।
फिल्म कलंक दर्शकों के लिए सिर-दर्द साबित हो रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म कलंक की काफी फजीहत हो रही है।
सिनेमाघरो में कलंक का हाल बेहाल है। दर्शक फिल्म देखने पहुंच ही नहीं रहे। ऐसे में थिएटर्स बिलकुल सूने पड़े हैं। फिल्म कलंक की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग ओपनिंग रखी गई थी। ऐसे में जिन दर्शकों ने फिल्म की बुकिंग कराई थी। वह दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने आ रहेहैं। लेकिन वह भी ज्यादा देर तक इसे झेल नहीं पा रहे हैं।