Kalank Box Office Collection Day 12: वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘कलंक’ ढेर सारी चमक से साथ भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अभी तक मात्र 74 करोड़ रुपए के करीब ही जुटा पाई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का हाल बेहाल माना जा रहा है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा कि आने वाले वीकेंड में ये फिल्म क्या गुल खिलाती है। एक तो फिल्म की कमाई पहले से ही कम हो रही है। ऊपर से हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।
इस वजह से वरुण धवन और आलिया की इस फिल्म को दर्शकों की कमी पड़ रही है। ज्यादातर लोग इस वक्त ‘अवेंजर्स एंडगेम’ देखने के मूड में नजर आ रहे हैं।’अवेंजर्स एंडगेम’ की इस नई सीरीज को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। ऐसे में कलंक को ‘अवेंजर्स एंडगेम’ के आने से जबरदस्त झटका लगा है। अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है। शुरुआत में इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी। इतना ही नहीं पहले दिन (ओपनिंग डे) में तो फिल्म ने साल की बेस्ट ओपनर बनने का खिताब भी जीत लिया था। लेकिन इसके बाद से ही फिल्म की कमाई में लगातार कमी देखने को मिली। दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद काफी लंबी और उबाऊ बता रहे हैं।
'कलंक' के नाम पर ली जा रही चुटकी
ऐसे मस्ती ले रही ऑडियंस
कलंक को मिला flop का तमगा
कलंक को देख हाथ जोड़ रहे दर्शक
फिल्म कर सकती है इतना बिजनेस...
दर्शक जता रहे हैरानी, बोले- अभी प्रमोट कर रहे हो 'कलंक'?
स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 को लेकर भी लग रहे अनुमान, KALANK की तरफ FLOP होगी करण की ये फिल्म!
ट्रेड पंडित बदल रहे वर्डिक्ट, बोल रहे - ध्यान देंं- FLOP है कलंक...
कलंक की बुरी गत देख सब हैं हैरान...
...तो कुछ दे रहे दिलासा.. कोई नहीं...
वरुण की फ्लॉप फिल्में गिन रहे फैन्स.
कलंक को माना जा रहा वरुण की पहली फ्लॉप फिल्म...
ये पब्लिक सब जानती है....
kalank के फ्लॉप होने पर उड़ रह करण जौहर की फिल्म का मजाक
ट्रेड पंडितों के मुताबिक, कलंक को दर्शकों द्वारा नकार दिया गया है...
विदेशों में 'कलंक' ने की इतनी कमाई...
ज्यादातर लोग इस वक्त 'अवेंजर्स एंडगेम' देखने के मूड में नजर आ रहे हैं।'अवेंजर्स एंडगेम' की इस नई सीरीज को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। ऐसे में कलंक को दर्शक मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कलंक ने 11 वें दिन 2-3 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म 6-7 वें दिन से लगातार इतने ही करोड़ की कमाई कर पा रही है। कलंक को लेकर ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 80 करोड़ रुपए के करीब हो सकता है।
फिल्म 'कलंक' ने पहले वीक में 60 करोड़ के करीब कमाई की। वहीं दूसरे वीक में फिल्म ने धीमी रफ्तार ने केवल 10-12 करोड़ रुपए ही कमाए।