Kalank Box Office Collection Day 10: मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह चल रहा है। कलंक ने पहले वीक में ठीक-ठाक कमाई की। लेकिन दूसरे वीक में फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ की रिलीज के कारण कलंक की कमाई में ब्रेक लगता दिख रहा है। ‘कलंक’ ने दसवें दिन 1-2 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि फिल्म ने नौवें दिन 2 करोड़ रुपए का बिजनेस ही कर पाई थी। आठवें दिन फिल्म ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए, सातवें दिन 3 करोड़ रुपए, छठवें दिन 3 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई कर सकी थी। पांचवें दिन फिल्म ने 11 करोड़ 45 लाख रुपए, चौथे दिन 11 करोड़ 63 लाख रुपए, तीसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी। कलंक ने दूसरे दिन 11 करोड़ 45 लाख और पहले दिन 21 करोड़ रुपए के आसपास बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 72 करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है। फिल्म का बजट 150 करोड़ के करीब बताया जाता है।
‘कलंक’ भारत के अलावा विदेश में भी धीमी रफ्तार से ही कमाई कर रही है। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर अबतक केवल 2 लाख रुपए की कमाई की है। तो वहीं न्यूजीलैंड में फिल्म 4 लाख रुपए का बिजनेस कर पाई है।
Avengers Endgame Box Office Collection Live Updates:
Highlights
कलंक को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है।
कलंक को अब दर्शक नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म के शोज में कटौती की जा सकती है। वहीं लोगों ने भी सोशल मीडिया पर मांग की है कि सिनेमाघरों से कलंक को हटाया जाए।
हिंदी भाषा में रिलीज हुई 2019 की अबतक की फिल्मों की कमाई-
सोशल मीडिया पर अब फैन्स आलिया और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्में के बीच पोल कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि वह आने वाली फिल्मों दबंग-3 और ब्रहाम्स्त्र में से किसे देखना पसंद करेंगे।
कलंक फिल्म में लोगों को आलिया भट्ट की भी एक्टिंग पसंद आ रही है। लोगों का कहना है कि आलिया से नजरें नहीं हटतीं। राजी और गली बॉय के बाद एक बार फिर से आलिया से कमाल कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कलंक का लाइफटाइम कलेक्शन 80 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। फिल्म रिलीज के दूसरे वीक में दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में सफल नहीं हो रही है। फिल्म की वीकडेज में लगातार कमाई घट रही है।
कलंक को लेकर फैन्स पॉजिटिव कमेंट्स दे रहे हैं। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। एक फैन ने लिखा- कलंक के बारे में दो अच्छी बातें हैं कि पहला उसके विजुअल अच्छे हैं और दूसरा कि आदित्य रॉय कपूर कमाल के हैं।
कलंक फिल्म में माधुरी दीक्षित की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि एवरग्रीन एक्ट्रेस माधुरी के एक्सप्रेशन्स और डांस मूव्स देखने लायक है।
कलंक फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि इसे आज से करीब 15 साल पहले रिलीज होना चाहिए था। ट्विटर यूजर्स का कहना है कि फिल्म की स्टोरी लाइन और स्क्रिप्ट बहुत धीमा है। एक समय के बाद आप बोर होने लगते हैं।
कलंक फिल्म को जहां कुछ लोग नापसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आ रही है। दर्शकों ने फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन भी जाहिर किया था। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में सभी एक्टर्स की एक्टिंग शानदार है।
अवेंजर्स एंडगेम के रिलीज के बाद बॉलीवुड फिल्म कलंक का खुमार लोगों के सिर से उतरता हुआ दिखाई पड़ रहा है। दरअसल लोगों का पूरा ध्यान मार्वेल स्टूडियो की फिल्म खींच रही है, ऐसे में कलंक को दर्शक भी कम मिल रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर कलंक की कमाई पर ब्रेक लगता दिख रहा है तो वहीं फिल्म का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि करण जौहर की फिल्म में कोई सच्चाई, कोई गहराई और ग्लैमर नहीं है।