Kalank Box Office Collection Day 10: मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह चल रहा है। कलंक ने पहले वीक में ठीक-ठाक कमाई की। लेकिन दूसरे वीक में फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ की रिलीज के कारण कलंक की कमाई में ब्रेक लगता दिख रहा है। ‘कलंक’ ने दसवें दिन 1-2 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि फिल्म ने नौवें दिन 2 करोड़ रुपए का बिजनेस ही कर पाई थी। आठवें दिन फिल्म ने 2 करोड़ 20 लाख रुपए, सातवें दिन 3 करोड़ रुपए, छठवें दिन 3 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई कर सकी थी। पांचवें दिन फिल्म ने 11 करोड़ 45 लाख रुपए, चौथे दिन 11 करोड़ 63 लाख रुपए, तीसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी। कलंक ने दूसरे दिन 11 करोड़ 45 लाख और पहले दिन 21 करोड़ रुपए के आसपास बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 72 करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है। फिल्म का बजट 150 करोड़ के करीब बताया जाता है।

‘कलंक’ भारत के अलावा विदेश में भी धीमी रफ्तार से ही कमाई कर रही है। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर अबतक केवल 2 लाख रुपए की कमाई की है। तो वहीं न्यूजीलैंड में फिल्म 4 लाख रुपए का बिजनेस कर पाई है।

Avengers Endgame Box Office Collection Live Updates: 

Live Blog

Highlights

    15:12 (IST)27 Apr 2019
    कलंक हो रही ट्रोल

    कलंक को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है।

    14:44 (IST)27 Apr 2019
    घट सकते हैं शोज

    कलंक को अब दर्शक नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म के शोज में कटौती की जा सकती है। वहीं लोगों ने भी सोशल मीडिया पर मांग की है कि सिनेमाघरों से कलंक को हटाया जाए।

    14:07 (IST)27 Apr 2019
    फिल्मों की कमाई

    हिंदी भाषा में रिलीज हुई 2019 की अबतक की फिल्मों की कमाई-

    13:35 (IST)27 Apr 2019
    लोग पूछ रहे सवाल

    सोशल मीडिया पर अब फैन्स आलिया और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्में के बीच पोल कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि वह आने वाली फिल्मों दबंग-3 और ब्रहाम्स्त्र में से किसे देखना पसंद करेंगे।

    13:05 (IST)27 Apr 2019
    आलिया ने जीता दिल

    कलंक फिल्म में लोगों को आलिया भट्ट की भी एक्टिंग पसंद आ रही है। लोगों का कहना है कि आलिया से नजरें नहीं हटतीं। राजी और गली बॉय के बाद एक बार फिर से आलिया से कमाल कर दिया है।

    12:22 (IST)27 Apr 2019
    लाइफटाइम कलेक्शन

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कलंक का लाइफटाइम कलेक्शन 80 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। फिल्म रिलीज के दूसरे वीक में दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में सफल नहीं हो रही है। फिल्म की वीकडेज में लगातार कमाई घट रही है।

    11:50 (IST)27 Apr 2019
    आदित्य के फैन्स कर रहे तारीफ

    कलंक को लेकर फैन्स पॉजिटिव कमेंट्स दे रहे हैं। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। एक फैन ने लिखा- कलंक के बारे में दो अच्छी बातें हैं कि पहला उसके विजुअल अच्छे हैं और दूसरा कि आदित्य रॉय कपूर कमाल के हैं।

    11:19 (IST)27 Apr 2019
    माधुरी दीक्षित ने जीता दिल

    कलंक फिल्म में माधुरी दीक्षित की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि एवरग्रीन एक्ट्रेस माधुरी के एक्सप्रेशन्स और डांस मूव्स देखने लायक है।

    10:45 (IST)27 Apr 2019
    सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे अपना रिएक्शन

    कलंक फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि इसे आज से करीब 15 साल पहले रिलीज होना चाहिए था। ट्विटर यूजर्स का कहना है कि फिल्म की स्टोरी लाइन और स्क्रिप्ट बहुत धीमा है। एक समय के बाद आप बोर होने लगते हैं।

    10:21 (IST)27 Apr 2019
    फिल्म की हो रही तारीफ

    कलंक फिल्म को जहां कुछ लोग नापसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आ रही है। दर्शकों ने फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन भी जाहिर किया था। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में सभी एक्टर्स की एक्टिंग शानदार है।

    09:39 (IST)27 Apr 2019
    क्रेज हो रहा खत्म

    अवेंजर्स एंडगेम के रिलीज के बाद बॉलीवुड फिल्म कलंक का खुमार लोगों के सिर से उतरता हुआ दिखाई पड़ रहा है। दरअसल लोगों का पूरा ध्यान मार्वेल स्टूडियो की फिल्म खींच रही है, ऐसे में कलंक को दर्शक भी कम मिल रहे हैं।

    09:09 (IST)27 Apr 2019
    फिल्म को लेकर लोगों का रिएक्शन

    बॉक्स ऑफिस पर कलंक की कमाई पर ब्रेक लगता दिख रहा है तो वहीं फिल्म का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि करण जौहर की फिल्म में कोई सच्चाई, कोई गहराई और ग्लैमर नहीं है।