Kiara Advani: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ में नजर आईं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। वहीं सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन्स पॉजिटव नहीं आ रहे। इस वीडियो में कियारा आइने के आगे खड़ी दिखाई देती हैं। शीशे के आगे खड़े होकर कियारा अपने लंबे बालों को अचानक से कैंची पकड़ कर काट डालती हैं। कियारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

दरअसल, कियारा वीडियो में आइने के सामने खड़े होकर पहले तो रैप करती हैं। अपने रैप में वह बताती हैं कि वह जैसे चाहें जिएं, जो मर्जी मन में आए पहनें। तो वहीं अपने रैप में कियारा अपने बालों का भी जिक्र करती हैं कि बाल उन्हें परेशान कर रहे हैं यह कहते ही वह इन्हें कैंची पकड़ कर काट देती हैं। इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स निगेटिव कमेंट ज्यादा करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा- ‘तुम ऐसा करके सही मेसेज नहीं दे रही हो।’ तो किसी ने लिखा- ‘यह ठीक उदाहरण पेश नहीं कर रही हो तुम।’ देखें वीडियो:-

तो कुछ लोग कियारा का मजाक भी उड़ाते नजर आए। एक यूजर ने लिखा- ‘ओए, ये तो विग है। कियारा अपने बाल नहीं काट रही। फेक हेयर।’ कियारा के रैप पर भी चुटकी ली जा रही है। यूजर्स कह रहे हैं – ‘ऐसा लग रहा है कि ये रैप तुषार कपूर ने बनाया है।’ इसके अलावा फिल्म ‘कलंक’ को लेकर भी एक्ट्रेस कियारा को यहां कमेंट सेक्शन में सुनाया जा रहा है। कियारा को एक यूजर ने कहा- ‘पहले तो एक्टिंग करना सीख लो। कलंक में देख लिया तुम्हें।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)