क्राइम थ्रिलर फिल्मों की तलाश में अक्सर ओटीटी लवर्स रहते हैं। इन दिनों ओटीटी पर एक दमदार थ्रिलर का जिक्र चल रहा है। सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म ने ओटीटी पर भी कब्जा कर लिया है। आइए इस मूवी के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप घर बैठे देख सकते हैं।

यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह सुपरस्टार ममूटी की है। इस फिल्म को देखने के दौरान बोरियत बिल्कुल भी महसूस नहीं होगी। 2 घंटे 19 मिनट की इस क्राइम थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 83 करोड़ की कमाई की थी, और अब ओटीटी पर इसका क्रेज देखने को मिल रहा है।

इस क्राइम थ्रिलर का क्लाइमैक्स कर देगा हैरान

ओटीटी पर ममूटी स्टारर कलामकावल ने बड़ा धमाका कर दिखाया है। 2 घंटे 19 मिनट की यह थ्रिलर फिल्म हर किसी को दीवाना बनाने का काम कर रही है। इस फिल्म का क्लाइमैक्स आपको हैरान कर सकता है। जिन फैंस ने फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा था, वो अब ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कॉन्सर्ट विवाद के बीच हरिद्वार पहुंचे हनी सिंह, नीलेश्वर मंदिर में टेका माथा

इस क्राइम थ्रिलर को थिएटर रिलीज के 40 दिनों बाद 16 जनवरी 2026 को ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो बता दें कि कलामकावल की कहानी ‘जयकृष्णन’ नाम के एक स्पेशल ब्रांच ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे गड़बड़ी के एक मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी जाती है। शुरुआत में मामला बिल्कुल सीधा-साधा लगता है, लेकिन जब एक जवान लड़की भाग जाती है, तो मामला अपने आप गंभीर और उलझी हुई पहेली में बदल जाता है। कहानी में बड़ा ट्विस्ट उस समय आता है, जब ऑफिसर इस मामले की सच्चाई पता लगा रहे होते हैं।

कलामकावल की कहानी दमदार है, और ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है। सोनी लिव पर फिल्म को शुक्रवार यानी 16 जनवरी 2026 को रिलीज किया गया है। वीकेंड के लिए यह मूवी आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है।