Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और चारों ओर भोलेनाथ के भक्त कांवड़ लेकर शिवधाम की ओर निकल पड़े हैं। इस मौके पर भोजपुरी संगीत जगत में भी सावन स्पेशल बोलबम गानों की धूम है। पवन सिंह से लेकर अरविंद अकेला कल्लू तक के कई सिंगर्स के गाने यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं।

हर साल की तरह इस साल भी खेसारी लाल यादव अपने धमाकेदार गानों के साथ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनका नया गाना ‘कजरवा’ इन दिनों यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह गाना 10 जुलाई 2025 को यूट्यूब चैनल Faltu Entertainment पर रिलीज किया गया था। सिर्फ दो हफ्तों के अंदर इस गाने ने 3.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। गाने में खेसारी लाल यादव के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस अंजलि पांडे नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ कर रहे हैं।

‘रिमझिम गिरे सावन…’ बरसात के मौसम में यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी का गाना

गाने का म्यूजिक विकास यादव ने तैयार किया है जबकि इसके बोल ढाका धड़कन ने लिखे हैं। गाने को आवाज खुद खेसारी लाल यादव ने दी है। इस गाने की कोरियोग्राफी अमन गोलू ने की है और निर्देशन का जिम्मा संदीप राज ने संभाला है। वीडियो की सिनेमेटोग्राफी अमन राजवंशी और बृजेश यादव ने की है, जबकि एडिटिंग तुलसी राज ने की है।

’25 साल की लड़की चार जगह वो मुंह मार चुकी होती है’ अनिरुद्धाचार्य पर भड़कीं एक्स मेजर खुशबू पाटनी- लड़की अकेले लिव इन में रहती है?

गाने का थीम पूरी तरह से सावन और बोलबम के रंग में रंगा हुआ है। खेसारी लाल यादव की दमदार आवाज और डांस मूव्स के साथ अंजलि पांडे का खूबसूरत अंदाज गाने को और भी खास बना रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने को लेकर कह रहे हैं कि यह सावन का सबसे हिट गाना है।

Rakhi 2025: ‘राखी के दिन ना भुलईह…’ काजल राघवानी ने भाई के लिए गाया गाना, रक्षाबंधन से पहले छाया

अगर आपने अब तक यह गाना नहीं सुना है, तो आप इसे यहां देख सकते हैं: