90 के दशक का गाना ये ‘काली-काली आंखें’ आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है। गाने में काजोल और शाहरुख के बीच की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। हाल ही में काजोल ने अपने फैन्स की एक बार फिर से इस गाने से जुड़ी पुरानी यादें ताजा की हैं। काजोल हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के प्रमोशन के लिए डांस शो ‘डांस दीवाने’ का हिस्सा बनी थीं। काजोल ने शो के दौरान इसी गाने पर डांस किया। एक्ट्रेस की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। ‘बाजीगर’ फिल्म के गाने ‘काली-काली आंखे’ पर काजोल संग कोरियोग्राफर और शो के जज तुषार कालिया ने भी ठुमके लगाए।
काजोल जब कभी भी मूवी या फिर टीवी शो के सेट पर होती हैं तो इस बात का ख्याल रखती हैं कि उनके आसपास मौजूद लोग उनके साथ अच्छा समय बिताएं। डांस रिएलिटी शो में बतौर गेस्ट शामिल हुईं काजोल ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की। काजोल ने एक किड कंटेस्टेंट के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के गाने ‘ये लड़का है दीवाना’ पर भी डांस किया। हालांकि जब काजोल ने ‘काली-काली आंखे’ गाने पर डांस किया तो सेट पर मौजूद लोग देखते ही रह गए।
करियर की बात करें तो काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में एक्ट्रेस ने एक सिंगल मदर की भूमिका अदा की है। फिल्म में काजोल ईला नाम की महिला का किरदार अदा कर रही हैं जो अपने बेटे को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि ईला अपने बेटे के सपनों के खातिर अपने सपनों को छोड़ देती है, हालांकि उसके इस बर्ताव के कारण उसका बेटा घर छोड़ कर चला जाता है। फिल्म में काजोल सिंगल मदर होने के साथ ही गायिका भी हैं। फिल्म के निर्माता काजोल के पति अजय देवगन हैं। फिल्म 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।