बॉलीवुड में वेतन असमानता की बातें पिछले कुछ दिनों में तेज हुई हैं। आमिर खान ने एक बार इस मुद्दे पर कहा था कि ये कहीं न कहीं निर्भर करता है कि आप अपनी फिल्मों से दर्शकों की कितनी भीड़ जुटा पाते हैं। यही कारण है कि वे सलमान को असल मायनों में सुपरस्टार समझते हैं और अपने आपको केवल एक एक्टर कहते हैं। इसके अलावा इस मसले पर राधिका आप्टे भी काफी मुखर रही हैं और उन्होंने वेतन असमानता को खत्म करने की बात दोहराई है। इसी मसले पर अब एक्ट्रेस और एक्टर अजय देवगन की पत्नी काजोल का बयान आया ह
काजोल ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि ये मुद्दा कहीं न कहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी हद तक निर्भर करता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारी इंडस्ट्री में वेतन असमानता का मुद्दा है लेकिन ये भी है कि किसी भी एक्ट्रेस की फिल्म सलमान खान की फिल्मों की तरह 500 करोड़ का बिजनेस नहीं कर सकती है। ये भी सच है कि फिल्मों की सफलता में एक्ट्रेसेस का भी हाथ होता है लेकिन आखिरकार फिल्में भी एक तरह का बिज़नेस ही हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि आजकल की जनता का फिल्मों के प्रति रूझान में काफी बदलाव आया है। कहानी और राजी जैसी महिला केंद्रित फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं क्योंकि आज के दौर में ऐसी फिल्में बनाना घाटे का सौदा नहीं रह गया है और ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि दर्शक अब शानदार कंटेन्ट वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं।’ गौरतलब है कि आलिया भट्ट की फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था वहीं विद्या बालन की फिल्म कहानी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। काजोल इन दिनों अपनी फिल्म ‘हेलीकॉप्टर एला’ के प्रमोशन में लगीं हैं। काजोल इस फिल्म में एक 16 साल के लड़के की मां के किरदार में नजर आने वाली हैं। काजोल की ये फिल्म 12 अक्तूबर को रिलीज़ होगी।